उदयपुर / देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर बुधवार को पावर फाईनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से राजस्थान विद्यापीठ के श्रमजीवी महाविद्यालय प्रांगण में दिव्यांगजन को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद मन्नालाल रावत, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, कार्यकारी निदेशक अली शाह, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड, महामंत्री पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा, भाजपा आपदा राहत के प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, प्रबंध निदेशक हरीश ने किया। साईकिल पाते ही सभी दिव्यांगजनों के चेहरे खिल गये और सभी ने एक स्वर से इस बेहतरिन तोफहे लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया और उन्हे पत्र लिखने का संकल्प लिया।
निदेशक अली शाह ने बताया कि इस मौके पर 42 लाख रूपये की लागत से बनी 70 दिव्यांगजन को साईकिलों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। संस्था द्वारा अब तक 90 लाख रूपये के उपरण वितरित कर चुका है। बेट्री से चलने वाली इस साईकिल में किसी प्रकार का कोई व्यय नहीं होगा
इस अवसर पर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर वर्ग को देश की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है। सरकारे तो बहुत आयी लेकिन पहल मोदी जी ने की है।
अधिष्ठाता डॉ. एस बी नागर ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. धमेन्द्र राजौरा, कृष्णकांत कुमावत, दलिराम यादव, डॉ. जयसिंह जोधा, डॉ. भावना, पूर्व पार्षद देवेन्द्र साहू, राकेश जैन, कृष्णकांत कुमावत, नीलू , सुशील , पुखराज, श्रीठाकुर वर्मा सहित बड़ी संख्यॉ में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संचालन गिरिश भटनागर, नेहा ने किया जबकि आभार डॉ. एसबी नागर ने जताया।