GMCH STORIES

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर केन्द्र और राज्य स्तर पर कई कार्यक्रमों और योजनाओं का आगाज

( Read 363 Times)

18 Sep 25
Share |
Print This Page
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर केन्द्र और राज्य स्तर पर कई कार्यक्रमों और योजनाओं का आगाज

गोपेन्द्र नाथ भट्ट


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर  केन्द्र और राज्य स्तर पर कई कार्यक्रमों और योजनाओं का आगाज राजस्थान में कई कार्यक्रमों एवं अभियानों का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के धार से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस चिकित्सालय परिसर से वर्चुअली जुड़े, जहां उन्होंने आयुष्मान भारत-स्वस्थ राजस्थान की दिशा में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत हुई है। महिलाओं के स्वस्थ होने पर ही देश, जिला और गांव स्वस्थ होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रमुख रूप से शामिल हैं। श्री शर्मा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की जो पहल की गई है, वह भी प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धार में आयोजित कार्यक्रम में मातृ वंदना योजना के तहत 15 लाख से अधिक महिलाओं को वित्तीय सहायता भी हस्तांतरित की।

इधर मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने बुधवार को  ‘सेवा पखवाड़ा‘ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने जयपुर में मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में सफाई की तथा परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । ‘सेवा पखवाड़ा‘  के अंतर्गत 17 सितम्बर को प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ। 18 सितम्बर को स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। 19 सितम्बर को विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत होगी तथा 20 सितम्बर को निक्षय पोषण किट वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार 21 सितम्बर को प्रदेश भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
पखवाड़े के तहत 22 सितम्बर को विशेष पहल के तौर पर वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ का आयोजन किया जाएगा। 23 सितम्बर को स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म के पेटे राशि हस्तांतरण होगा तथा 24 सितम्बर को 150 यूनिट फ्री बिजली हेतु पोर्टल की शुरुआत की जाएगी। 25 सितम्बर को सद्भावना केन्द्र हेतु सामग्री संग्रहण व वितरण तथा 26 सितम्बर को निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशि हस्तांतरण के कार्य किये जाएंगे। 27 सितम्बर को पंच गौरव योजना के तहत चिह्नित पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई व रखरखाव के कार्य किये जाएंगे। 28 सितम्बर को रोडवेज और ग्रामीण परिवहन सेवा की नई बसों की रवानगी की जाएगी तथा 29 सितम्बर को पशुपालकों को दूध के पेटे सब्सिडी राशि का भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार 30 सितम्बर को दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत स्वीकृति एवं राशि हस्तांतरण होगा, 1 अक्टूबर को दिव्यांगजनों को स्कूटी और उपकरण वितरित किए जाएंगे तथा 2 अक्टूबर गांधी जयंती को सेवा पखवाड़ा का समापन स्वच्छता अभियान के साथ किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की 8 करोड़ जनता की तरफ से यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है। डिजिटल इंडिया से लेकर मेक इन इंडिया तक, जन धन योजना से लेकर आयुष्मान भारत तक, हर क्षेत्र में उन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है तथा आज भारत दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है एवं तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। 

कार्यक्रम में श्री शर्मा ने सीवरेज नीति का विमोचन, सफाई मित्रों को पीपीपी किट का वितरण एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। साथ ही, जयपुर स्वच्छता यात्रा की एक शाॅर्ट फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  झाबर सिंह खर्रा, जयपुर सांसद  मंजू शर्मा, विधायक  गोपाल शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

जयपुर के बस्सी में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शर्मा  ने सेवा पखवाड़ा' ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन को 15 दिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हैं. ताकि गरीब जरूरतमंद लोगों की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खूब सेवा हो. ग्रामीण सेवा शिविर में आमजन की समस्याओं का निस्तारण होगा. श में 2014 के बाद बड़े परिवर्तन हुए हैं. गरीब कल्याण की योजनाओं का पैसा अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मिलता है।मुख्यमंत्री ने किसान मजदूर गरीब की योजनाओं की जानकारी दी. आयुष्मान योजना के फ्री इलाज जैसी योजनाओं का जिक्र किया. किसान को गेहूं खरीद पर बोनस दिया.  देश में सर्वाधिक कीमत पर राजस्थान में गेहूं खरीद की जाती है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम सभी देश और प्रदेश के नागरिक हैं. हम अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को भी योजनाओं का लाभ दिलवाएं।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने बस्सी के बिराजपुरा में ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ भी किया तथा कहा कि इन शिविरों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा। इन शिविरों में प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं से आमजन को जोड़ा जाएगा। साथ ही, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा पीएमजेएवाई कार्ड बनाए और वितरित किए जाएंगे। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना और मुख्यमंत्री घुमंतू आवास योजना जैसी योजनाओं के लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज मिनीकिट वितरित किए जाएंगे। दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 10 हजार और गांवों का बीपीएल सर्वे किया जाएगा। 

राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ देने और उनके शिकायत समाधान के लिए 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं।
इन शिविरों में स्वास्थ्य जांच और दवाई, पोषण, फसल-बीज किट वितरण, बीमा और पशुओं से जुड़ी योजनाओं के लाभ, राजस्व तथा जेवीवीएनएल के आवेदन आदि सभी काम सम्पन्न होंगे। छोटी-छोटी शिकायतों और समाधान के लिए लोगों को जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े, इसके लिए ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, ऐसे में सभी को बाकी काम छोड़कर यहाँ आकार इनका फायदा उठाना चाहिए।

शहरी क्षेत्रों में फोकस पट्टा वितरण पर रहेगा और  शहरी क्षेत्र में आमजन की बुनियादी समस्याएं दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। बीते दिनों जो अतिवृष्टि हुई, उसके कारण भी समस्याएं हुई हैं। दैनिक दिनचर्या की जिंदगी में साफ-सफाई से लेकर राशन, पानी-विद्युत की आपूर्ति सभी प्रकार की समस्याओं के एक ही मंच पर समाधान के लिए प्रदेश के  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश में शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ किया गया है। संपूर्ण राज्य में नगर निगम, नगर परिषद, यूआईटी, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में यह शिविर 17 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में मुख्य रूप से जिन लोगों के पट्टे नहीं बन पा रहे हैं, उनके पट्टे बनाए जाएंगे। जिनका लीज रेंट बकाया है, उनमें सरकार ने कई प्रकार की छूट दी है, उनका लाभ दिया जा रहा है। साथ ही, अन्य सुविधाओं और योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आवासीय पट्टे आदि कार्य किए जा रहे हैं।
उम्मीद है इन शिविरों से प्रदेश की जनता के अटके हुए कई काम एक ही छत के नीचे निपट जायेंगे और लोगों को राहत मिलेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like