विद्यापीठ मे ठा अमरचंद बड़वा पर शोध पीठ की घोषणा

( 3283 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 22 14:11

विद्यापीठ मे ठा अमरचंद बड़वा पर शोध पीठ की घोषणा पर  कर्नल ऐस ऐस सारंगदेवोत का अभिनंदन

विद्यापीठ मे ठा अमरचंद बड़वा पर शोध पीठ की घोषणा


उदयपुर पंडित जनार्दन राय नागर विश्व विद्यालय के कुलपति कर्नल ऐस ऐस सारंगदेवोत द्वारा विद्यापीठ मे  अमर चंद बड़वा पीठ की घोषणा करने पर संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा आज उनका अभिनंदन किया गया। संस्थान के प्रो विमल शर्मा ने बताया कि विगत दिनो आयोजित नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह मे कर्नल सारंगदेवोत ने उक्त घोषणा की थी। आज के अभिनंदन उदबोधन मे ले. ज. ऐन के सिंह के कहा कि विद्यापीठ द्वारा इस पहल से ऐक ऐसे  मंच का निर्माण होगा जिसके द्वारा कई विभूतियों की समाज से पहचान कराई जा सकेगी। कर्नल सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ हमेशां से महापुरुषों के योगदान को जन जन तक पहुचाने के लिये कटिबद्ध रहा है। शीध्र ही ऐक संगोष्ठी के आयोजन के साथ ही ठा. बडवा पीठ का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा व इसके सुचारु संचालन व विस्तार मे सभी इतिहासकारों व प्रबुद्ध जनो की सहभागिता अपेक्षित रहेगी। जय किशन चौबे ने कहा कि मेवाड़ की कई लोग हे जिनका योगदान होते हुए भि इतिहास मे उचित उल्लेख नहीं हो पाया है। प्रो विमल शर्मा ने बताया कि संस्थान पन्नाधाय के सहयोगी कीरत वारी को  पहचान दिलाने मे अग्रणी  भूमिका अदा कर रही है। कर्नल सारंगदेवोत का सम्मान करने वालों के ले.ज.ऐन. के. सिहं, प्रो जी ऐल मेनारिया, प्रो गिरीशनाध माथुर, प्रो जे के ओझा, डा राजेन्द्र नाथ पुरोहित, प्रो विमल शर्मा, डा मनीष श्रीमाली, डा कुलशेखर व्यास, जय किशन चौबे, जी ऐल शर्मा, इन्द्र सिंह राणावत, हाजी सरदार महोम्मद मौजूद थे ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.