प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 15 अगस्त को लालकिले से की गई घोषणा को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में अमली जामा पहना दिया गया। बैठक के बाद काउंसिल चेयरपर्सन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधिकारिक घोषणा में कहा कि देश में अब जीएसटी की दो ही स्लैब रहेगी। इसमें 28 और 12 प्रतिशत की स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। इसमें खासतौर से आम उपभोक्ताओं को राहत देते हुए ज्यादा रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं को ऊपर के स्लैब से नीचे के स्लैब में यानी 28 से 18 और 12 से 5 प्रतिशत के स्लैब में डाला गया है। फोर्टी ने जीएसटी काउंसिल के फैसलों का स्वागत किया है।
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेंड एंड इंडस्ट्री राजस्थान ब्रांचेज चेयरमैन प्रवीण सुथार का कहना है कि 8 महीने बाद हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक आम उपभोक्ता के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है, जिसका फोर्टी स्वागत करता है। जीएसटी कम करने से ज्यादा व्यापारी टैक्स के दायरे में आकर रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और आम उपभोक्ता को महंगाई से राहत भी मिलेगी। उदयपुर में GST 2.0 से पर्यटन, होटल-रेस्टोरेंट, वेडिंग इंडस्ट्री और लोकल गाइड सर्विसेज को सीधा फायदा होगा, वहीं हैंडीक्राफ्ट, जेम्स-ज्वैलरी और कारीगरों के उत्पाद सस्ते व प्रतिस्पर्धी बनेंगे। सीमेंट और कंस्ट्रक्शन मटेरियल पर टैक्स घटने से रियल एस्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सस्ते होंगे, जिससे रोजगार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। दिवाली से पहले ही पीएम मोदी ने देश को दिवाली की सौगात दी है। इससे ट्रंप के टैरिफ का सामना करने के लिए देश का घरेलू बाजार तैयार होगा।