GMCH STORIES

रणनीतिक गठजोड़ पर रहेगा जियो फाइनेंशियल का जोर

( Read 7492 Times)

28 Aug 25
Share |
Print This Page

रणनीतिक गठजोड़ पर रहेगा जियो फाइनेंशियल का जोर

मुंबई : भारत की म्यूचुअल फ़ंड मार्किट में धमाकेदार एंट्री के बाद मुंबई में हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएसएल) की ऑनलाइन सालाना आम बैठक में, शेयरधारकों को कंपनी की वित्तिय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने अपने एनबीएफसी बिजनेस, ब्लैकरॉक के साथ संयुक्त उद्यम, भुगतान बैंक, पेमेंट सॉल्युशन वर्टिकल और बीमा ब्रोकिंग शाखा की शानदार शुरुआत के बारे में बताया। निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश भी की। इसके अलावा प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रमोटर्स को 15,825 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल इश्यू को भी मंजूरी दी। जोकि शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन होगा। जेएफएसएल के चेयरमैन के.वी. कामथ ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत की अर्थव्यवस्था लगभग 6.5-7% दर से बढ़ रही है। युवा आबादी, बढ़ती आय, नीति-आधारित सुधार, मज़बूत बुनियादी ढाँचा और बड़े पैमाने पर रोजमर्रा के काम काज डिजिटली करना इसकी बढ़ी वजह हैं। हाल के वर्षों की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक मज़बूत डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे का निर्माण रहा है। ये प्लेटफ़ॉर्म ग्रामीण-शहरी अंतर को पाटने में मदद कर रहे हैं, लाखों नए उपयोगकर्ताओं को औपचारिक अर्थव्यवस्था के दायरे में ला रहे हैं, और
एक नए डिजिटल समावेशी और न्यायसंगत ईको सिस्टम को खड़ा कर रहे हैं।“ जेएफएसएल के एमडी और सीईओ, हितेश सेठिया ने कहा ”हमारी योजना एक पूर्ण वित्तीय सेवा संस्थान बनने की है। जिसकी बाजार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हो। कंपनी इस समय निर्माण के रणनीतिक चरण में है, जिसमें विविध व्यवसायों का या तो विस्तार किया जा रहा है या उन्हें नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। हमारे बिजनेस की ताकत लगातार बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमही में कंसोलिडेटिड शुद्ध आय में, बिजनेस ऑपरेशन से आय
40 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है जोकि पिछले साल समान अवधि में 12 प्रतिशत पर थी। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में, हमने अपनी सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से प्रतिमाह औसतन 81 लाख उपयोगकर्ताओं को अपनी सेवा दी“ कंपनी ने बताया कि जियो ब्लैकरॉक के म्यूचुअल फंड जैसे नए उत्पादों और टैक्स फाइलिंग व प्लानिंग जैसी सुविधाओं के लाइव होने के साथ ही यूजर्स की तादाद में खासा इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी ने आने वाले महीनों में, नए उत्पादों को लाने, पोर्टफोलियो का विस्तार करने और अग्रणी वित्तीय सेवा देने वाली अन्य कंपनियों के संग रणनीतिक गठजोड़ का भी इशारा किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like