बांसवाड़ा। गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार सिर्फ धार्मिक उल्लास तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शहर में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी नई लहर लेकर आया। जहां एक ओर पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की रौनक ने सड़कों पर पारंपरिक उत्साह जगाया, वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक वाहनों ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा तैयब हीरो प्रीमिया, जहां 15 VIDA ईवी स्कूटरों की बिक्री हुई।
ग्राहकों ने बताया कि त्योहार के अवसर पर उन्हें VIDA के आधुनिक फीचर्स, आरामदायक सीटिंग, तीन तरह के चार्जिंग ऑप्शन और बेहतरीन माइलेज जैसी खूबियाँ बेहद आकर्षक लगीं। खास बात यह रही कि इसकी किफायती रेंज और स्मार्ट डिजाइन ने युवाओं से लेकर पारिवारिक ग्राहकों तक सभी को प्रभावित किया।
तैयब हीरो प्रीमिया के डायरेक्टर डॉ. मुनव्वर हुसैन ने कहा कि VIDA कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिससे हर ग्राहक अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार विकल्प चुन सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बांसवाड़ा जैसे शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और यह बिक्री उसी बदलते रुझान की गवाही देती है।
त्योहार की रौनक में हुई यह उपलब्धि संकेत देती है कि आने वाले समय में ईवी स्कूटर न सिर्फ पर्यावरण हितैषी विकल्प होंगे बल्कि ग्राहकों की पहली पसंद भी बनेंगे।