नई दिल्ली : प्रमुख निजी जीवन बीमा कंपनी अवीवा इंडिया ने अपनी नई जीवन बीमा योजना – अवीवा भारत बाल विकास योजना – लॉन्च की है। यह एक बचत योजना है जिसमें जीवन बीमा भी शामिल है। इसका मकसद ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों के परिवारों को उनके बच्चों के भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा देना है।
यह योजना केवल ₹1,000 प्रति महीने की प्रीमियम से शुरू होती है और इसमें पॉलिसी पूरी होने पर तय राशि मिलती है, साथ ही जीवन बीमा का लाभ भी मिलता है। इससे परिवार उच्च शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग या छोटे व्यवसाय जैसी जरूरी जरूरतों की पहले से तैयारी कर सकते हैं।
इस योजना में कम से कम उम्र 3 साल और अधिकतम उम्र 50 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं। पॉलिसी की अवधि 12 से 30 साल तक हो सकती है और परिपक्वता की अधिकतम उम्र 80 साल है। प्रीमियम भरने के विकल्प भी लचीले हैं – मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना।
अगर बीमा अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति (nominee) को निम्न में से सबसे अधिक राशि दी जाएगी:
अवीवा इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, विनीत कपाही ने कहा: “अवीवा भारत बाल विकास योजना, उन आम परिवारों की उम्मीदों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो मेट्रो शहरों से बाहर रहते हैं। यह एक आसान और लक्ष्य आधारित योजना है जो बिना किसी जटिलता के माता-पिता को अपने बच्चों के सपनों को सुरक्षित करने में मदद करती है ।”
इस योजना में तय समय पर गारंटीड रकम मिलती है, जिससे बच्चे के भविष्य के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित होती है। इसके साथ ही, टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है (जैसा कानून में निर्धारित है)। यह योजना अवीवा के उस संकल्प को दिखाती है जिसमें वह केवल बड़े शहरों तक सीमित न रहकर असली भारत तक पहुंचकर आर्थिक सुरक्षा देने का प्रयास कर रही है।