GMCH STORIES

मध्यप्रदेष से आए बाबा के दो सौ भक्त जुटे सफाई अभियान में

( Read 3271 Times)

10 Sep 25
Share |
Print This Page

मध्यप्रदेष से आए बाबा के दो सौ भक्त जुटे सफाई अभियान में

 

बाड़मेर। जन जन के आस्था के प्रतिक लोक देवता बाबा रामदेव की जन्म स्थली बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया में पिछले तीन-चार दिन से मध्यप्रदेष के श्री रामसा पीर भक्त मंडल खंडावा के करीबन दो सौ से अधिक भक्तजन ईष्वरसिंह राठौड़ बंजारा के नेतृत्व में जन्म स्थली व आस-पास परिसर की सफाई अभियान में जुटे है। यह ग्रुप हर वर्श बाबा की समाधि स्थल रामदेवरा व जन्म स्थली रामदेरिया काषमीर दोनों जगह आकर सफाई अभियान में जुटे रहते है। 

बाबा श्री रामदेवजी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के सह सचिव ओमप्रकाष चंडक ने बताया कि पिछले बारह वर्श से श्री रामसा पीर भक्त मंडल खंडावा मध्यप्रदेष के सदस्य बाबा की समाधि स्थल रामदेवरा में निरंतर साफ सफाई में अपनी सेवाएं दे रहे है। इनके सदस्य समाधि स्थल के बाद बाबा की जन्म स्थली अवतार धाम रामदेरिया काषमीर में आकर पिछले काफी दिनों से साफ सफाई अभियान में जुटे है। सेवा और समर्पण भाव से बाबा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भी सेवा सुश्रा कर रहे है। बाबा श्री रामदेव जी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के अध्यक्ष नवल किषोर गोदारा, सचिव खींयाराम चैधरी, कोशाध्यक्ष भूरचंद जैन, व्यवस्थापक रावताराम राव, मीडिया प्रभारी किषन गौड़, मुकेष सोनी आदि ने श्री रामसा पीर भक्त मंडल के अध्यक्ष ईष्वरसिंह राठौड़ बंजारा, खंडावा के सरपंच अरूण पालवी, सुनील पाटील, तेजा राठौड़, उमेष चैहान, रोहित चैहान, मानस धूर्वे, इनकी टीम का बहुमान किया। साथ ही इस टीम द्वारा किए जा रहे सेवा, समर्पण व भक्ति की तारीफ की। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like