बाड़मेर। मां भगवती गौषाला एवं गौ विज्ञान केन्द्र नींबड़ी में हरियाली तीज के अवसर पर अरिहंत मेडिकल स्टोर के मालिक प्रवीण बोहरा ने इकयावन हजार रूपए रोकड़ भुगतान एक गाड़ी भर चारा गौषाला में डलवाया।
मां भगवती गौषाला एवं गौ विज्ञान केन्द्र नींबड़ी के अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने बताया कि भामाषाहों की समय-समय पर मदद से गौषाला को विस्तार दिया जा रहा है। यहां पर एक नंदीषाला की भी स्थापना की गई है, जिसमें करीबन डेढ़ करोड़ से अधिक के कार्य चल रहे है। यहां पर गौवंष के हरे चारे के लिए चारागाह भी तैयार किया गया है, जिसमें गौवंष भ्रमण कर हरी घास भी चल रहे है। साथ ही इस परिसर में हरियाली तीज के अवसर पर पौधरोपण भी किया गया है। उन्होंने गाड़ी भर चारा गौषाला में डलवाने के लिए भामाषाह प्रवीण बोहरा का आभार जताया। इस दौरान किषन गौड़, मुस्ताक खान आदि उपस्थित रहे।