GMCH STORIES

पूज्य संत मोहनपुरी जी महाराज की तपोभूमि में पांच दिवसीय

( Read 54194 Times)

16 Dec 17
Share |
Print This Page
पूज्य संत मोहनपुरी जी महाराज की तपोभूमि में पांच दिवसीय बाड़मेर.बाड़मेर में आगामी 13 फरवरी से 17 फरवरी 2018 को तारातरा में मालाणी के महादेव के नाम से विख्यात पूज्य संत मोहनपुरी जी महाराज की तपोभूमि में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होगा. जिसमे देश भर के साधू संत और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. गोरखपीठाधीश्वर और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. महंत प्रतापपुरी महाराज के प्रयासों से पहली बार संत-संगम, संत-महाकुम्भ बाड़मेर में आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमे बाड़मेर ,जैसलमेर , जोधपुर , पाली , जालोर , नागौर , बीकानेर समेत गुजरात , महराष्ट्र समेत पूरे देश से श्रद्धालु शामिल होंगे. पांच दिन तक चलने वाले निष्ठा, श्रद्धा, सेवा और आशीर्वाद के महासंगम का नजारे के दौरान नये प्रतिमान स्थापित होने की उम्मीद है। संतों के आशीर्वाद व प्रवचनों के लिए भक्त व मंदिर प्रबंधकों ने तैयारियां युद्धस्तर पर कई अनुभवी स्वयंसेवकों के निर्देशन मे चल रही है। कई प्रवचन होंगे, कहीं संतों के दर्शन, ऐसा नजारा देखने को मिलेगा।
यह हैं कार्यक्रम
इस आयोजन के मीडिया प्रभारी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि थार की पुण्य धरा पर संत मोहनपुरी महाराज के तपोस्थल तारातरा में आगामी 13 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित मोहनपुरी महाराज का भंडारा महोत्सव और मूर्ती प्राणप्रतिष्ठा के होने वाले कार्यक्रमों मे प्रथम दिवस यानी 13 फरवरी को आईमाता मन्दिर के माधो सिंह दीवान , अर्बुदांचल अरावली के महान तपस्वी चन्दनगिरी महाराज, कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल होंगे. वहीं 14 फरवरी को ब्रह्मधाम गादीपति तुलसारामजी महाराज (आसोतरा), पूर्व महाराजाधिराज रघुवीरसिंह (सिरोही दरबार), 15 फरवरी को सचिन पायलट (कांग्रेस अध्यक्ष, राजस्थान), अशोक गहलोत (पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान), क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सोमगिरी जी महाराज (बीकानेर), आचार्य धर्मबंधुजी महाराज (भ्रांसला, गुजरात) व इसी तरह 16 फरवरी को जूनाअखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंदगिरी महाराज के परम सानिध्य, सतपाल मालिक (राज्यपाल, बिहार), योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार), योगगुरु बाबा रामदेव, साध्वी देवा ठाकुर, इंद्रेश कुमार जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), सुरेश चौहान (सुदर्शन चैनल, संपादक)समेत देशभर से कई सम्मानित लोग शामिल होंगे.
समापन समारोह में 17 फरवरी को वसुंधरा राजे सिंधिया (मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार), गजेन्द्र सिंह शेखावत (केन्द्रीय मंत्री ), अर्जुन मेघवाल (केंद्रीय वित्त, राज्यमंत्री), सीआर चौधरी (केन्द्रीय मंत्री), पीपी चौधरी (केंद्रीय मंत्री), महेश शर्मा (केबीनेंट मंत्री) समेत कई केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता ओम माथुर, भूपेंद्र यादव आएंगे। राजस्थान सरकार के वर्तमान मंत्रिमंडल के कई गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, राव राजेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह समेत कई लोकसभा-राज्यसभा सदस्य, राजस्थान के कई विधायक मौजूद रहेंगे.
नानी बाई का मायरा का आयोजन होगा
इस महान धार्मिक आयोजन में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा का आयोजन होगा. ख्यातिनाम कथाकार पंडित ज्वालाप्रसाद के द्वारा 13 से 15 फरवरी तक अपनी सुमधुर वाणी में कथा पाठ करेंगे. पांच दिवसीय इस आयोजन में देशभर के ख्यातिनाम कलाकार रात्रि भजन संध्या में सुमधुर स्वरलहरियों के साथ माहौल को भक्तिमय बनायेंगे.
तारातरा मठ गादीपति देश भर में प्रवास पर
कार्यक्रम को विशाल रूप देने के लिये तारातरा मठ के गादीपति महंत प्रतापपुरी बीते कई दिनों से भारत भर में प्रवास करते हुए प्रवासी राजस्थानी समुदाय से मुलाक़ात कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र , तमिलनाडु , कर्नाटक, समेत उन सभी राज्यों में प्रवासी राजस्थानी समाज से मुलाक़ात की हैं और उन्हें निमन्त्रण दिया हैं.
पांच दिवसीय इस आयोजन के मीडिया प्रभारी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे देश भर से पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना हैं और आयोजन समिति के द्वारा इसी सम्भावना को मद्देनजर रखते हुए ही तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा हैं.
राजपुरोहित ने बताया कि तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी महाराज ने उत्तरप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमन्त्रीगण से मुलाक़ात कर उन्हें निमंत्रित किया हैं और आगामी आयोजन में शामिल होने के लिए उन्होंने स्वीकृति प्रदान की हैं.
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like