GMCH STORIES

ग्रामीण सेवा शिविर अमरथून में भीड़ उमड़ी*

( Read 398 Times)

22 Sep 25
Share |
Print This Page
ग्रामीण सेवा शिविर अमरथून में भीड़ उमड़ी*

बांसवाड़ा ।

घाटोल उपखण्ड के ग्राम पंचायत अमरथून में आज प्रातः 9 बजे से ही ग्रामीण सेवा शिविर अमरथून में भीड़ उमड़ी ओर मौके पर ही परिवेदना स्वीकार कर हाथों हाथ निस्तारण कराया।

ग्राम पंचायत अमरथून के प्रशासक राजेंद्र कुमार चरपोटा ओर नायब तहसीलदार रमेश चंद्र मीणा ने नामांतरण, रास्ते खोलने, स्वामित्व योजना के पट्टे, छात्र कल्याणकारी योजनाओं पालनहार आपकी बेटी निःशुल्क स्कूटी के आवेदन भरवाए ,छात्रवृत्तियां , जर्जर खंडहर खस्ताहाल स्कूल भवनों ,आंगनवाड़ी, मां बाड़ी केंद्र सहित कई प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत प्रस्तावों को अग्रेषित किया।

इस अवसर पर शिविर में जाति प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन भरवाए गए ।

 

इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल के पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने छात्र कल्याणकारी योजनाओं विद्यार्थियो के निःशुल्क साईकिल निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें गणवेश आदि में आधार जनाधार ऑथेंटिकेशन ओर बैंक खातों से लिंक करने हेतु आवश्यक जानकारी साझा करते हुए कृषि विज्ञान संकाय की बालिकाओं को मिलने वाली सभी प्रोत्साहन राशियो के आवेदन भरवा कर फॉरवर्ड किए गए।

 

इस अवसर पर शिविर में विभिन्न ग्यारह वार्डो के प्रतिनिधि ,दलजी पाटीदार, हरेंद्र शक्तावत,ममता मच्छार,मनीष भगोरा,तुलसी यादव,हिमांशु यादव सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like