बांसवाड़ा ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में प्रातः 7.34 am पर कमरे का अचानक प्लास्टर गिरने से हड़कंप मच गया ।
*दो वर्ष पूर्व 10.50 लाख द्वारा समसा कार्यालय द्वारा विद्यालय अमरथून की मरम्मत करवाई*
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व 10.50 लाख द्वारा समसा कार्यालय द्वारा विद्यालय अमरथून की मरम्मत करवाई गई थी जिसमें उक्त कक्षा कक्ष ओर छत की रिपेयरिंग की गई थी।
और उस समय ग्रामीणों अभिभावकों जनप्रतिनिधियों ने मरम्मत में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग करने पर विवाद भी हुआ था और ठेकेदार द्वारा पीओ प्रधानाचार्य अमरथून के साथ धमकाने, दुर्व्यवहार भी किया गया था किन्तु समसा कार्यालय के अधिकारियों के हस्तक्षेप के चलते मामला शान्त हुआ था।
इधर तत्काल पीओ प्रधानाचार्य अमरथून ने घटना की जानकारी प्रशासक राजेंद्र कुमार चरपोटा सरपंच अमरथून ओर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।
साथ ही संस्था प्रधान ने कमरे को शतिग्रस्त घोषित करते हुए स्टॉफ ओर बालकों को उक्त कक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित घोषित किया।
ग्राम पंचायत अमरथून के ग्रामीणों ने समसा कार्यालय द्वारा विद्यालय अमरथून मरम्मत बजट 10.50 लाख कार्य की उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जाँच कराने की माँग की है।
ग्रामीणों ने मरम्मत के नाम पर लीपा पोती का आरोप लगाया हैं।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अमरथून में तीन कार्य
1.*राप्रावि आंबा पाड़ा स्कूल*:- 75.85 लाख रुपए राप्रावि आंबा पाड़ा स्कूल के नव निर्माण का कार्य दो वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है
2.*राउमावि अमरथून*:-
वहीं राउमावि अमरथुन स्कूल में 10.50 लाख की मरम्मत करवाई की गई जिसमें कई कक्षा कक्ष आज भी जर्जर है तो मरम्मत क्या की गई।
3.*राप्रावि हंडिया पाड़ा स्कूल में*:-
हंडिया पाड़ा स्कूल में 3 कक्षा कक्ष नव निर्माण किए गए हैं जिसमें भी ठेकेदार ने सामग्री लाने हेतु मुख्य गेट तोड़ दिया गया हैं।
4. अर्थात ठेकेदारों और अधिकारियों की साठ गांठ बंदरबाट के चलते समसा काम में लीपा पोती हो रही हैं।