GMCH STORIES

अमरथून में पौधारोपण और प्रवेशोत्सव की धूम

( Read 3181 Times)

24 Jul 25
Share |
Print This Page
अमरथून में पौधारोपण और प्रवेशोत्सव की धूम

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में नोडल अधिकारियों,कार्मिकों की मासिक बैठक राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लक्ष्य को मिलजुल कर प्राप्त करने के संकल्प के साथ पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास की अगुवाई में सम्पन्न हो गई।

 

इस अवसर पर बैठक में नोडल के 1436 विद्यार्थियो ने विशाल रैली निकाल कर प्रवेशोत्सव , पौधारोपण करने हेतु घर घर सम्पर्क किया और प्रति विद्यार्थी 300 ओर कार्मिक 450 का लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प दिलाते हुए ग्रामीण जनों का आव्हान किया।

 

नोडल सचिव चुन्नीलाल दायमा ने समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का ओर आपसी सहमति से कार्य विस्तार करने पर जोर दिया।

 

इस अवसर पर नोडल अधिकारियों कार्मिकों की संयुक्त बैठक में *लापरवाह और अनियमित रूप से विद्यालय आने वाले कार्मिक की वेतनवृद्धि रोकी जाएगी*

 

*नामांकन वृद्धि, पौधारोपण, असाक्षरों का सर्वे, हाऊस होल्ड सर्वे,ड्रॉप आऊट को प्रवेश नहीं कराने कार्मिक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने हेतु प्रस्ताव अग्रेषित किए जाएंगे ओर वेतनवृद्धि रोकी जाएगी* 

 

इस अवसर पर पीओ प्रधानाचार्य ने कहा कि ईको क्लब रजिस्ट्रेशन करने ,हरियालो राजस्थान में पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त करने ,प्रवेशोत्सव ओर नामांकन में 15% वृद्धि प्राप्त करने , असाक्षरों का सर्वे, हाऊस होल्ड सर्वे का निरीक्षण कर संबलन प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

 

*प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे की गतिविधियां शुरू कर रिकार्ड संधारण जरूरी*

 

इसके अलावा नोडल अधिकारियों को कलस्टर स्तरीय प्रथम कार्यशाला में भाग लेने,

U - dise पोर्टल पर स्टूडेंट्स की प्रविष्ठियां पूर्ण करने,प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे की गतिविधियां शुरू कर रिकार्ड संधारण किए जाने,ओर वर्क बुक की शत प्रतिशत इंट्री शाला दर्पण पोर्टल पर करने के निर्देश दिए गए।

 

*वर्क बुक और निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का ऑनलाईन वितरण जरूरी*

 

इस अवसर पर राउमावि अमरथुन नोडल के विद्यालयो में हेल्थ एंड वैलनेस एक्टिविटी (HWA) की गतिविधियां राज्य सरकार द्वारा निर्देशानुसार किए जाने, विद्यार्थीयो को ऑनलाईन प्रमोट करने ,वर्क बुक और निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का ऑनलाईन वितरण पूर्ण कर सूचना प्रदान करने, प्रवेशोत्सव और सर्वे रिपोर्ट का रिकॉर्ड संधारण और समीक्षा करते हुए

कम नामांकन वृद्धि वाले कार्मिक को विभागीय कार्यवाही करने के प्रस्ताव भेजे गए है।

 

*प्रत्येक शिक्षक को दैनिक डायरी भरना अनिवार्य*

 

इस अवसर पर ड्रॉप आउट और अनामांकित विद्यार्थियों , प्रवेश ऑनलाइन प्रवेश करना ,आंगनवाड़ी में पंजीकृत विद्यार्थी, विद्यार्थियों को प्रमोट करना,रिजल्ट रजिस्टर और परीक्षा परिणाम का संधारण करना,प्रत्येक शिक्षक को दैनिक डायरी भरना,संस्था प्रधान डायरी का संधारण,निपुण भारत कार्यक्रम ,प्रार्थना सभा को आकर्षक बनाने के निर्देश जारी किए गए है।

 

*विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं ओर छात्रवृत्ति योजना का लाभ अधिकाधिक दिलवाने के निर्देश*

 

इसके अलावा विद्यार्थी और शिक्षको की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने , पुस्तकालय को सक्रिय करने, राउमावि में इंस्पायर अवार्ड आवेदन करने,राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर होने वाले छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलवाने, वॉक पीठ में भाग लेने , खेल प्रतियोगिता ,

Smc और sdmc की बैठक अमावस्या को प्रतिमाह रखने,

विद्यालय की केश बुक संधारण करने , Udise Plus पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रमोट करने निजी विद्यालय में उनकी डाटा फॉर्म भरवाने , मध्यान दोपहर योजना में तीन माह पूर्व से अधिक पुराना अनाज काम में नहीं लेने की पालना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने पर जोर दिया गया हैं।

 

*अध्यापक कक्षा कक्ष में फोन नहीं लेकर जाने के निर्देश*

 

इस अवसर पर mdm में,कुक कम हेल्पर की राशि बजट प्राप्त भोट ही करने, कुक कम हेल्पर का भुगतान चेक द्वारा करने, दीनदयाल उपाध्याय पखवाड़े , नकारा और अनुपयोग सामग्री निस्तारण करने,राज सिम्स पर MDM एंट्री करने,अध्यापक कक्षा कक्ष में फोन न लेकर जाने के निर्देश जारी किए गए है।

 

इसके अलावा नोडल विद्यालय के सभी स्टाफ गण एक समान सभ्य ऑफिशियल गणवेश/ड्रेस में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए ।

 

*कर्मचारियों को छोटे छोटे बाल रखना अनिवार्य तथा* *जीन्स की पेंट एवम् टाइट भड़काऊ कपड़ों पर प्रतिबन्ध लगाया*

 

इस अवसर पर पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने सभी कार्मिकों से गणवेश निर्धारित करने पर जोर दिया और कहा कि शिक्षकों में स्वेच्छा से शुचिता पूर्ण गणवेश तथा गरिमा पूर्ण सुसंकृत आचरण संहिता का पालन करना होगा 

ओर संकल्प भी दिलाया गया।

 

*भड़काऊ कपड़े , जीन्स की पेंट एवम् टाइट कपड़ों वर्जित*

उपस्थित नोडल अधिकारियों नेएक स्वर में सर्व सम्मति सेऔर भड़काऊ कपड़े , जीन्स की पेंट एवम् टाइट कपड़ों पर सर्व सम्मति से प्रतिबन्ध लगाया जा कर सामान्य छोटे छोटे बालों की कटिंग में सभ्य सुसंस्कृत तरीकों से आने ओर आचरण संहिता की पालना सुनिश्चित करने के स्वैच्छिक रूप से अपनाने पर जोर दिया गया हैं।

 

आगामी समय में एक कलर का नोडल अधिकारियों कार्मिकों का स्वैच्छिक तौर पर गणवेश निर्धारित पर जोर दिया गया।

 

*रैली निकाल पौधारोपण करने और प्रवेशोत्सव का संदेश दिया*

 

इस अवसर पर राउमावि अमरथुन में नोडल अधिकारियों की बैठक को सचिव चुन्नीलाल दायमा ( राप्रावि हंडिया पाड़ा)शिशुपाल कामोल (राप्रावि उपला पाड़ा) ,रिंकू मैडम, आशीष कुमार, भेरूलाल डोडियार ,खुशपाल कटारा , रकमचंद्र चरपोटा ( ग्वाल माता), गोविन्द डामोर ( गुलाब पूरा ) श्रीमति किरपा कुमारी ( भौम पाड़ा) नारायण लाल मईडा (कोठारिया पाड़ा स्कूल),

शंकरलाल (मा बाड़ी केंद्र ग्वाल माता) ,दिव्य प्रसाद शर्मा ( खेड़ली पाड़ा ), श्रीमति मनिता कंवर राव ( आंबा पाड़ा ),

आशीष पंड्या (राउमावि भंवर वोड) कारू लाल मेघवाल व्याख्याता जीव विज्ञान राउमावि अमरथुन,दयाशंकर चरपोटा, मयूर पड़ियार, मुकेश पटेल ,जीवन लाल निनामा, बदन लाल डामोर, अनूप मेहता ,कपिल वर्मा ,पर्वत सिंह ,हरिशंकर, मानसिंह , श्रीमति रैना निनामा, हितेष कुमार निनामा, देवीलाल, देवली बाई, नारायण लाल निनामा, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी, कचरू लाल चरपोटा, मयूर पड़ियार, प्रभुलाल खराड़ी सहित नोडल के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

 

समारोह का संचालन खुशपाल कटारा ओर आभार प्रदर्शन कपिल वर्मा ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like