GMCH STORIES

पीओ प्रधानाचार्य और उच्च अधिकारियों को संबलन में रात्रिकालीन गावो में रुकने के निर्देश :- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

( Read 5813 Times)

10 Jul 25
Share |
Print This Page
पीओ प्रधानाचार्य और उच्च अधिकारियों को संबलन में रात्रिकालीन गावो में रुकने के निर्देश :- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

*कौनसी दाल खाई ओर कहा रुके थे सुन कर अधिकारियों की हवाइयाँ उड़ी*

बांसवाड़ा ।शिक्षा विभाग में अब निरीक्षण की जगह संबलन के नवाचार के साथ साथ पीओ प्रधानाचार्य सहित उच्च शिक्षा अधिकारियों को रात्रि पर्यन्त उस गांव शहर फले में स्कूल संबलन करते हुए मौके पर रात्रिकालीन विश्राम करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही रात्रिकालीन विश्राम निवास कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए लाभान्वित करना होगा ।

 

आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आहुत वीसी में शिक्षा विभाग की वृक्षारोपण कार्यक्रम,नामांकन वृद्धि, पाठ्य पुस्तकों वितरण,ड्रॉप आऊट को प्रवेश रात्रिकालीन विश्राम सहीत योजनाओं पर चर्चा करते हुए पीओ प्रधानाचार्य को रात्रिकालीन विश्राम कहा किया और कौनसी दाल खाई सहित विभिन्न गहन बारीक जानकारियां मांगी तो अधिकतर शिक्षा अधिकारीयो की सिट्टी पीट्टी गुम हो गई ओर बगले झांकने लगे 

 

*लक्ष्य बड़े किन्तु संसाधन सीमित*

 

आज आयोजित वीसी में वृक्षारोपण हेतु प्रति विद्यार्थी 300 पौधे ओर प्रति कार्मिक 450 पौधे लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।

 

*वन विभाग निःशुल्क पौधे नहीं देता है प्रति पौधे 10 रु लेता हैं*

 

तो कई अधिकारी जिनका नामांकन अधिक है उन्होंने नाम नहीं छापने पर बताया कि लक्ष्य शिक्षा विभाग को दिया गया हैं और बजट आवंटन ग्राम पंचायतों को किया जाता हैं। सरपंचों ने गत वर्ष कितने पौधारोपण किया और साफ सफाई की क्या स्थिति हैं यह सर्व विदित है।

 

शिक्षा अधिकारीयो में शिक्षण के अतिरिक्त बेगार के कामों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता जताई ओर लक्ष्य को लेकर समीक्षा में आशंका जताई।

कई शिक्षा अधिकारीयो ने बिना बजट आवंटन के इतने लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवश्यक जगह , संसाधन कम पड़ेंगे क्योंकि वन विभाग निःशुल्क पौधे नहीं देता है प्रति पौधे 10 रु लेता हैं और बजट आवंटन के अभाव में 3000 रु की राशि एक जनजाति अभिभावक के ऊपर अनावश्यक है वहीं शिक्षक कार्मिकों को प्रति 450 पौधे लगाए जाने हेतु 4500 रु वहन करना मुश्किल है।

 

*बिना बजट आवंटन के पौधारोपण कैसे संभव*

 

 विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने इसे अव्यवहारिक बताया है कई शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि बिना बजट आवंटन के पौधारोपण कैसे संभव है।

 

*वृक्षारोपण के उच्चे लक्ष्य ओर रात्रि कालीन विश्राम करने के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह लगाया*

 

एक शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारी ने वृक्षारोपण के उच्चे लक्ष्य ओर रात्रि कालीन विश्राम करने के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि महिला शिक्षा अधिकारी कैसे गांव में रुक सकती है उसकी सुरक्षा कैसे होगी ओर परिवार को रोटी कौन खिलाएगा। बिना बजट आवंटन के लक्ष्य कैसे पूरे होगे।

 

*स्कूल प्रबंधन और संचालन में संस्था प्रधान पीओ प्रधानाचार्य की भूमिका को महत्वपूर्ण:- श्री बामनिया*

 

 इससे पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घाटोल केशव चंद्र बामनिया ने स्कूल प्रबंधन और संचालन में संस्था प्रधान पीओ प्रधानाचार्य की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए विभागीय लक्ष्यों को 68 पीओ प्रधानाचार्य वार समीक्षा की गई ओर कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

 

*हाऊस होल्ड सर्वे की एनजीओ से पुनः जांच कराई जाएगी*

 

उन्होंने स्कूल राउमावि वार प्रगति की समीक्षा में हाऊस होल्ड सर्वे निरक्षर सर्वे नामांकन वृद्धि , छात्र कल्याणकारी योजनाओं पालनहार योजना, आपकी बेटी योजना छात्रवृत्तियां, ट्रान्सफर बाउचर आधार कार्ड अपडेशन, बैंक खातों में भुगतान करने निःशुल्क साईकिल,निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम ,ड्रॉप आऊट,

अनामांकित बच्चों की पहचान करके आर सी एस सी पोर्टल पर दर्ज करने,अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने,कुक कम हेल्पर को समय पर मानदेय देने, मिड डे मील योजना का लाभ दिलवाने, परीक्षा परिणाम गुणवत्ता युक्त शत प्रतिशत देने,पोर्टल पर प्रविष्ठियां करने के निर्देश दिए।

 

*ब्लॉक घाटोल रैंकिंग के अंकन को बढ़ाने के निर्देश*

 

श्री बामनिया ने ब्लॉक घाटोल रैंकिंग के अंकन को ऑनलाईन ऑफ लाईन बढ़ाने हेतु पाठ्य पुस्तकों वितरण,कार्मिक ओर छात्र उपस्थिति नियमित भरने, वार्षिक कार्य मूल्यांकन करने, तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत करने,रोड सेफ्टी क्लब, छात्र संसद गठन करने,विभागीय कार्यों को समय पर पूर्ण कर नियमानुसार सूचनाएं भिजवाने सहित निःशुल्क स्कूटी लैपटॉप योजनाओं की जानकारी ली ।

 

*खाद्यान्न ओर आई एस आई मार्के के उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री सब्जी,फल फ्रूट जरूरी*

 

श्री बामनिया ने नियमित कक्षा संचालन में बालकों की शैक्षिक स्तर जांच कर उन्हें नियमित गृहकार्य करने हेतु पाबंद किया गया और सभी मिड डे मील प्रभारी से रिकार्ड संधारण के अनुसार खाद्यान्न ओर आई एस आई मार्के के उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री सब्जी,फल फ्रूट नियमित रूप से विभाग नियमानुसार उपस्थिति दर्ज कर योजनाओं की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

*68 पीओ प्रधानाचार्य उपस्थित*

 

इस अवसर पर वीसी में वरिष्ठ प्रधानाचार्य संजय गुप्ता,वीरेंद्र दोसी, परथा दामा,अरुण व्यास, लक्ष्मण दमामी, श्रीमति दीपिका कटारा राकेश परमार भंवरलाल जाखड़ सहित 68 पीओ प्रधानाचार्य उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like