
बांसवाड़ा| राष्ट्र्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजनांतर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् के माध्यम से समीपस्थ नवागांव में ’हरियाली राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लि.’ का गठन किया गया । इसके तहत क्लस्टर नवागांव में राजीविका परियोजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गठित स्वयं सहायता समूह की लगभग 1500 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत गांव में महिलाओं द्वारा रेली के माध्यम से बचत, स्वच्छता ,कुपोषण, शिक्षा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के संबंध में जागरूक किया गया। सी.एल.एफ. के अध्यक्ष शीलादेवी, उपाध्यक्ष गीतादेवी, सचिव मीरा, कोषाध्यक्ष केसरबाई, लेखापाल रेखा द्वारा पूजन कर गठन किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी बी.पी.एम. अखिलेश पाठक द्वारा दी गई । कोटा से आई सी.एल.एफ. सी.आर.पी. टीम द्वारा प्रशिक्षण उपरांत उक्त क्लस्टर लेवल फेडरेशन का गठन किया गया। इस संगठन के मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह का निर्माण,महिला सशक्तिकरण, ग्राम संगठन को सशक्त बनाना,उत्पादक संगठनों का निर्माण,आजीविका संर्वधन, शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध करवाना एवं उन्हें रोजगार हेतु आवश्यक मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करना तथा सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़कर ग्रामीणों को लाभांवित करना हैं।
Source :