उदयपुर, शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान चहुंओर उमंग और उत्साह चरम पर है। देवीय आराधना के लिए बनाए गरबा पांडाल में शाम ढलते ही रौनक सी छा जाती है। पारंपरिक गीतों एवं डांडियों की खनक के बीच गरबा पांडाल गुलजार है और विशेषतः महिलाओं एवं बेटियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके साथ ही शहर के विभिन्न शक्तिपीठों एवं मंदिरों में भक्तों की लम्बी कराते देखी जा रही है।