GMCH STORIES

होंडा सीबी 125 हॉर्नेट और होंडा शाइन 100 डीएक्स उदयपुर में रविवार को होगी लॉन्च

( Read 1040 Times)

06 Sep 25
Share |
Print This Page

उदयपुर। होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया रविवार को अपने दो नए मॉडल होंडा सीबी 125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स उदयपुर में रविवार 7 सितम्बर को दोपहर 3 बजे हिरणगमरी ेस 3 सिथत द फर्न रेसिडेंसी होटल में लान्च करेगी। लान्चिंग समारोह शाम 6 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर के प्रमुख होंडा डीलर लेकसिटी होंडा, रतनदीप होंडा और दक्ष होंडा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
सीबी 125 हॉर्नेट एक स्टाइलिश और परफॉर्मेंस से भरपूर मोटरसाइकिल है, जो खासतौर पर युवाओं के लिए डिजाइन की गई है। इसमें एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी,यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और दमदार 123.94 सीसी इंजन जैसी एडवांस्ड सुविधाएं मिलती हैं।
वहीं, शाइन 100 डभ्एक्स एक भरोसेमंद और आरामदायक कम्यूटर बाइक है, जिसमें नया प्रीमियम डिजाइन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और शानदार माइलेज देने वाला 98.98 सीसी ओबीडी 2 बी इंजन दिया गया है।
इस लॉन्च कार्यक्रम के दौरान बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी रखा गया है। साथ ही, कार्यक्रम में आने वाले सभी विजिटर्स के लिए लकी ड्रा की भी व्यवस्था की गई है। भाग लेने वाले मेहमान लकी ड्रा कूपन भरकर रोमांचक उपहार जीत सकते हैं। लकी ड्रा की घोषणा कार्यक्रम के दौरान ही की जाएगी।  
आयोजकों ने सभी बाइक प्रेमियों और इच्छुक ग्राहकों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर इन नई बाइक्स का अनुभव लें, स्पेशल ऑफर्स का लाभ उठाएं और लकी ड्रा जीतने का अवसर भी प्राप्त करें। अधिक जानकारी और ऑनलाइन बुकिंग के लिए नजदीकी होंडा डीलरशिप से संपर्क करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like