उदयपुर, राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागडे ने भाजपा आपदा राहत एवं सहयोग विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक तथा युवा समाजसेवी डॉ. जिनेंद्र शास्त्री को राजस्थान गौरव सम्मान से विभूषित किया। समाजसेवा और जनहित कार्यों के लिए मिला यह सम्मान शास्त्री के लिए जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
सम्मान प्राप्ति पर डॉ. शास्त्री ने राज्यपाल एवं समस्त शुभचिंतकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज की प्रेरणा और सहयोग का परिणाम है।
वरिष्ठ विद्वान पं. ऋषभ शास्त्री ने बताया कि दशलक्षण महापर्व के अवसर पर डॉ. जिनेंद्र शास्त्री ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तार्किक विद्वान डॉ. हुकमचंद भारिल्ल की जैन साहित्य कृतियाँ भेंट कीं। यह भेंट राज्यपाल के सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक बनी।
कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा,संस्थापन के प्रधान संरक्षक एडवोकेट एच.सी.गणेशिया ,टोडरमल स्मारक के वरिष्ठ विद्वान पं. पीयूष शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अखिल बंसल, शुद्धम् ग्रुप की डॉयरेक्टर डॉ. सीमा जैन, सुश्री प्रियांशी जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।