आज यहां नगर के वाटर हीरो डॉक्टर पी सी जैन एवं जल मित्र सतीश भटनागर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक खन्ना से मिले और उनसे वर्षा जल संरक्षण हेतु अभियान चलाने का आग्रह किया।
उन्होंने पत्र में इस हेतु एक पत्रक निकालने, नियम के अनुसार जिन्हें रेनवाटर हार्वेस्टिंग करनी है उन्हें सूचित करने, निगम द्वारा लगाए गए हैंडपंप ट्यूबवेल को रिचार्ज सिस्टम से जोड़ना, कचरा ग्रहण करने वाली गाड़ी पर इस हेतु प्रसारण करना, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग हेतु सस्ती सरल ,तकनीक अपनाने का आग्रह किया।
श्री अभिषेक खन्ना जी ने इस हेतु आश्वासन दिया कि नगर में वर्षा जल संरक्षण हेतु अभियान चलाया जाएगा ताकि वर्षा का पानी व्यर्थ नहीं बह जावे।