उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय समिति व रोटरी टाया फिजियोथैरेपी सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में हिरणमगरी से. 4 स्थित जिनालय समिति परिसर में फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित किया गया।
समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.ज्योति राव,डॉ. धु्रवी जैन,डॉ. करिश्मा एवं शकुन्तला ने 15 रोगियों ने फिजियोथैरेपी की सेवायें देने के साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के व्यायामों के बारें में जानकारी दी गई। शिविर में अध्यक्ष सुशील बांठिया,सचिव अशोक कुमार नागौरी,दिनेश कुमार जैन,रोटरी क्लब उदयपुर से सेन्टर चेयरमैन ओ.पी.सहलोत,सेवानिवृत्त कर्नल बी.एल.जैन,डॉ.स्नेहलता सहलोत,सरला बांठिया,चन्द्रा जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।