उदयपुर मुस्कान क्लब "यूथ रिविजिटेड" के लगभग 150 वरिष्ठ सदस्य दो बसों व निजी वाहनों द्वारा उदयपुर से मात्र 30 किलोमीटर दूर सुरम्य प्राकृतिक वातावरण से परिपूर्ण बड़वासन माता मंदिर प्रांगण पहुँचे | मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि चारों ओर सुदूर फैली पर्वतमालाएँ, कल-कल बहती नदी, भव्य मंदिर परिसर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह स्थल वरिष्ठ जनों की पिकनिक के लिए अत्यंत उपयुक्त रहा |
अल्पाहार के पश्चात 35 सदस्यों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत, ग़ज़ल, नृत्य और विचित्र वेशभूषा प्रदर्शन शामिल रहे | नृत्य एवं विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया |
इसके उपरांत श्रीमती रेणु माथुर द्वारा हाउज़ी, अंताक्षरी एवं अन्य रोचक खेलों का संचालन किया गया, जिनमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | स्वादिष्ट भोजन के बाद कार्यक्रम के समापन सत्र में मंचासीन श्री सूरजमल जी पोरवाल, श्री के.के. त्रिपाठी, श्री नरेश जी शर्मा (मंच संचालक) एवं श्री एम.पी. माथुर ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया | राष्ट्रगीत के साथ इस मनोरंजक पिकनिक को विराम दिया गया |