उदयपुर। शी सर्कल इंडिया के तत्वावधान में लगातार पांचवीं बार आगामी 19 सितम्बर को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में उदयपुर साड़ी फेस्टिवल का आयोजन होगा।
संस्थापिका तारीका भानुप्रताप ने बताया कि इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को साड़ी अपनाने के लिए प्रेरित करना है, भारतीय नारी साड़ी में सबसे अधिक आकर्षक और गरिमामयी दिखती है। आज के फैशन भरे युग में जहां महिलाएं साड़ी पहनना भूल चुके हैं इसी उद्देश्य के साथ लगातार पांचवीं बार उदयपुर साड़ी फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है
इस विशेष अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ रखी गई हैं, जिनमें श्मुख्य रूप से बेस्ट रीजनल साड़ी,बेस्ट पेयर इन साड़ी,बेस्ट ग्रुप इन साड़ी,बेस्ट ड्रेप्ड साड़ी,रेट्रो सारी क्वीन,बेस्ट मैचिंग एक्सेसरीज,बेस्ट हेयरस्टाइल और मेकअप, उदयपुर साड़ी क्वीन सहित कुल मिलाकर 9 तरह की टाइटल्स प्रतिभागियों को प्रदान किए जाएंगे। वहीं एसोसिएट स्पॉन्सर्स में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, स्वर्ण सिल्वर, डी प्लस शानदार, लेटस सूप, लॉरेटज हाई स्कूल, श्रुति स्कूल ऑफ म्यूजिक, सिंग पंजाबी ढाबा और स्टू इंडिया शामिल हैं।
इसी के तहत उदयपुर साड़ी फेस्टिवल का पोस्टर लॉन्च सेंट्रल पब्लिक स्कूल में किया गया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती अलका शर्मा तथा प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राठौड़ उपस्थित रहीं, साथ ही डायनामिक स्टूडियो से गुर्नीत मोंगा, शर्मा फिजियोथेरेपी क्लिनिक से बलदीप शर्मा, श्रुति म्यूजिक स्कूल से शिखा बहल, डी प्लस शानदार से रुखसाना साबुनवाला, शालिनी भटनागर, मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अंजू गिरी तथा स्टू इंडिया से आंचल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।