उदयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्रपद पूर्णिमा पर प. पू. ब्रह्मलीन महंत श्री बृज बिहारी वन जी महाराज की पावन तपोस्थली उदयपुर का अमरनाथ श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर दो दिवसीय मेला रविवार व सोमवार को आयोजित होगा।
मंदिर अधिष्ठाता महंत श्री तन्मय वन महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रात्रि जागरण भजन सत्संग अनन्त चतुर्दशी रात्रि को होगा। रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में भगवान का रुद्राभिषेक शुरू होगा और सुबह 7.15 बजे आरती के साथ मेले की शुरुआत होगी। इसी के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव बिलिया, गुखर मगरी और अंबाफला के निवासी ध्वजा लाएंगे जो श्री गुप्तेश्वर महादेव से फूल मांगकर श्री शिखर पर चढ़ाई जाएगी।
इस वर्ष पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण होने से दोपहर 12.15 बजे भगवान की आरती के साथ बालभोग और पूरी सेवा चढ़ाई जाएगी। सूतक के ग्रहण में शास्त्रोक्त मर्यादा का अनुपालन किया जाएगा, इधर मेला रविवार और सोमवार 7 और 8 को दोनों ही दिन खूब हर्षोल्लास से सम्पन्न होगा। सभी उदयपुरवासी श्री गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन के साथ मेले का आनंद उठाएंगे।