उदयपुर। महर्षि दधीचि सेवा संस्थान, हिरण मगरी संस्थान के अध्यक्ष सुधीर जोशी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 31 अगस्त 2025 को महर्षि दधीचि के जन्मोत्सव पर उदयपुर दाधीच समाज द्वारा त्रिदिवसीय भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। जोशी ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला मे आज 24 अगस्त 2025 रविवार को संस्थान के सेक्टर 4 स्थित भवन पर क्रिकेट प्रतियोगिता, मेहंदी, रंगोली, शतरंज एवं निबंध प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जयन्ती की पूर्व संध्या पर 30 अगस्त शनिवार को सुंदरकांड पाठ एवं सांस्कृतिक कार्य-क्रम, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
दधीचि जयंती पर 31 अगस्त 2025 को सेक्टर 4 स्थित समाज भवन में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें पूजा अर्चना, पारितोषिक वितरण व वरिष्ठजन का सम्मान किया क्या जाएगा।