क्विज-ए-थॉन स्कॉलरशिप परीक्षा सितम्बर में प्रस्तावित

( Read 457 Times)

21 Aug 25
Share |
Print This Page


उदयपुर, 20 अगस्त। राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के तत्वावधान में संचालित राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) की ओर से क्विज-ए-थॉन स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन सितम्बर माह में किया जाना प्रस्तावित है। यह छात्रवृत्ति परीक्षा राज्य के युवाओं को उभरती हुई तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और भविष्य के लिए तैयार होने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।
अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि क्विज-ए-थॉन का आयोजन संभाग एवं जिला स्तर पर किया जाएगा, जिससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवाओं को भी इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह परीक्षा न केवल युवाओं की तकनीकी क्षमता का आकलन करती है, बल्कि उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटासाइंस, रोबोटिक्स, साइबरसुरक्षा, क्लाउडकंप्यूटिंग जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्रों में अपने कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित भी करती है।
मिलेगी 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति
क्विज-ए-थॉन के माध्यम से चुने गए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार की ओर से आर-कैट के कोर्सेज पर 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिससे वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटासाइंस, रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग इत्यादि जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। चयनित होने वाले छात्रों को वैश्विक टेक विशेषज्ञों से सीखने और इंडस्ट्री-रेडी बनने का अवसर मिलेगा। आर-कैट राजस्थान सरकार की युवाओ कों उन्नत कौशल से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को पूरा कर रहा है। यह पहल युवाओ को एक शानदार कॅरियर की ओर अग्रसर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है । इच्छुक अभ्यर्थी आर-कैट के पोर्टल पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 07 सितम्बर है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like