उदयपुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा 21 अगस्त से उदयपुर संभाग के प्रवास पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि श्री गोदारा 21 अगस्त को सुबह 7.55 बजे वायुयान से डबोक आएंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। चित्तौडगढ़ में सुबह 10 विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद प्रेस कांफ्रेन्स को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे प्रतापगढ़ पहुंच कर 3 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। साथ ही प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। श्री गोदारा शाम 6 बजे बांसवाड़ा पहुंच कर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। उनका रात्रि विश्राम बांसवाड़ा में रहेगा। अगले दिन 22 अगस्त को सुबह 11 बजे डूंगरपुर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 12.15 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। खाद्य मंत्री अपराह्न बाद 4 बजे सलूम्बर पहुंच कर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। श्री गोदारा शाम 7 बजे उदयपुर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 23 अगस्त को सुबह डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर 8.20 बजे विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।