दीक्षारंभ –फ्रेशर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम में दिए चेयरमैन रामपाल सोनी ने सफलता के मंत्र

( Read 567 Times)

21 Aug 25
Share |
Print This Page
दीक्षारंभ –फ्रेशर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम में दिए चेयरमैन रामपाल सोनी ने सफलता के मंत्र

भीलवाडा,संगम विश्वविधालय के प्रथम वर्ष के नवीन छात्र छात्राओं के लिए तीन दिवसीय दीक्षारंभ 2025 मेगा ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन दिन के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के प्रथम दिन टाउन हॉल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत नवीन छात्र छात्राओं के स्वागत तथा कुलगीत के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगम ग्रुप के चेयरमैन श्री रामपाल सोनी,संगम यूनिवर्सिटी के बोर्ड मेंबर पलक मोदानी,कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,उपकुलपति प्रो मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार आलोक कुमार,सम्मानित अतिथि डॉ अनुराग श्रीवास्तव, आईएएस अक्षत कुमार सिंह,एसडीएम भीलवाड़ा आदि उपस्थित थे।


 

शुरुआती उद्बोधन में कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने सभी नवीन छात्रों का संगम विश्वविद्यालय मैं स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, सभी फैकल्टी स्टाफ का परिचय दिया ,सफलता के मंत्र के साथ जीवन में स्वोट परीक्षण की महात्वता बताई।छोटे छोटे मोटिवेशनल वीडियो द्वारा प्रो सक्सेना ने बताया की व्यक्ति के अर्निंग उसकी लर्निंग में निहित है।मुख्य वक्ता डा अनुराग श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं से खचाखच भरे टाउन हॉल में अपने उद्बोधन से समा बांध दिया।उन्होंने बताया की जीवन में हमेशा समय के साथ अपडेट रहे ,नई तकनीक का इस्तेमाल करे तथा आगे बढ़ने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया।संगम ग्रुप चेयरमैन श्री रामपाल सोनी ने जीवन में सफलता के मंत्र बताए की जीवन में मेंटल फिटनेस प्लान का होना जरूरी है,तथा अपनी सोच को सदा बड़ा रखने के लिए प्रेरित किया। सोनी ने कहा कि सभी नवीन छात्र छात्राएं सभी उपलब्ध स्त्रोत का अधिक से अधिक उपयोग करके आने वाले सालों में देश निर्माण में भी सहयोगी बने।इस अवसर पर आईएएस अक्षत कुमार सिंह,एसडीएम भीलवाड़ा ने भी अपने विचार प्रकट किए कि अपने क्षेत्र में आप एक्सपर्ट बने तथा आगे क्या बनना है पर विचार अभी से करे।इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद,एनसीसी,राष्ट्रीय चैंपियन अवॉर्ड आदि विजेताओं को दिए गए। डा अनुराग श्रीवास्तव को कॉरपोरेट आईकन फॉर यूथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। द्वितीय चरण में सीनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस,रॉक बैंड ,ईशान शर्मा संगीत ,अंश की प्रस्तुति,अमित चेचानी संगीत आदि प्रस्तुत किए गए।ओरिएंटेशन कार्यक्रम में फ्रेशर्स से अपने अनुभव को साझा किए गए। डा अमित जैन द्वारा अगले दो दिन की रूप रेखा से अवगत कराया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच संचालन डॉ अनुराग शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में नवीन छात्रों के अलावा,सभी फैकल्टी,स्टाफ,डीन,हेड,एनसीसी छात्र आदि उपस्तीथ थे!कार्यक्रम की सफलता में डॉ लोकेश त्रिपाठी,डा विकास सोमानी,लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन,विक्रम यादव,पवन अत्रे,डा श्वेता बोहरा, डॉ पूनम चौहान, किशन टॉक, डॉ किशोर सिंह,अक्षय शर्मा, डा संदीप चौरसिया,महावीर पारीक,संजय शर्मा,मार्केटिंग के आशीष पारीक,कमलेश व्यास,अरविंद दाधीच,एस राठौड़, पायल नेगी,कन्हैया सोनी,अतुल पराशर,आदि का विशेष सहयोग रहा!


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like