उदयपुर। जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के तत्वाधान में अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा तेरापंथ सभा भवन नाइयों की तलाई में नई पीढ़ी में रचनात्मक और सकारात्मक को प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान संविधान की धार मर्यादाओं का हो आधार अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैस्ट 2025 आयोजित किया गया।
समिति की प्रणिता तलेसरा ने बताया कि जिसमें जिले के 50 से ज्यादा स्कूलों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताएं कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई। गायन प्रतियोगिता में संविधान की धार जब मर्यादा से मिले प्यार शक्ति मर्यादा और संतुलन जीत के बोल कम रहे गतिमान और बदले युग की धारा विषय पर आयोजित प्रतियोगिता एकल व समूह में कराई गई। चित्रकला प्रतियोगिता संविधान और सांस्कृतिक मर्यादाएं विविधता में एकता विषय एक श्रेष्ठ नागरिक के कर्तव्य के प्रति दायित्व भाषण प्रतियोगिता संविधान और नैतिक मर्यादाएं एक आदर्श नागरिक की पहचान विषय श्रेष्ठ व्यक्ति के लिए समाज में समानता एक आवश्यकता है।
कविता प्रतियोगिता संविधान और राष्ट्रीय मर्यादाएं अधिकार और कर्तव्यों का संगम विषय संविधान मर्यादा न्याय समता मूलक समाज के अध्याय निबंध प्रतियोगिता संविधान की शक्ति और मर्यादा की रक्षा एकता स्वतंत्रता और सुशासन विषय संविधान का संघीय स्वरूप एकल गीत में प्रथम स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल रहा देसी स्थान पर सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 3 तृतीय स्थान पर स्टेप बाय स्टेप कनिष्ठ वर्ग में निबंध में प्रथम स्थान पर द स्कॉलर्स एरिना आरके पुरम, द्वितीय स्थान पर द स्कॉलर एरीना स्वामी नगर, तृतीय स्थान पर सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 5 कनिष्ठ वर्ग में भाषण में प्रथम स्थान पर सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 5 द्वितीय स्थान पर, दिगंबर जैन बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर स्कॉलर एरीना स्वामी नगर चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर आलोक पंचवटी द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल पुलिस लाइन तृतीय स्थान पर सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 5 कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल पुलिस लाइन द्वितीय स्थान पर द स्कॉलर एरीना आरके पुरम तृतीय स्थान पर स्कॉलर एरीना स्वामी नगर समूह गान में सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 3 द्वितीय स्थान पर सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 4 और तृतीय स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल एकल गांड में प्रथम स्थान पर सेंट ग्रेगोरियस स्कूल द्वितीय स्थान पर सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 3 और तृतीय स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल समूह गान में प्रथम स्थान पर सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 3 द्वितीय स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर महावीर विद्या मंदिर सेक्टर 13 निबंध प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 3 द्वितीय स्थान पर स्कॉलर एरीना आरके पुरम तृतीय स्थान पर आलोक पंचवटी वरिष्ठ वर्ग में कविता प्रतियोगिता में महात्मा गांधी पुलिस लाइन स्कूल द्वितीय स्थान पर आरके पुरम और तृतीय स्थान पर स्वामी नगर स्कॉलर एरीना कविता में वरिष्ठ वर्ग में दिगंबर जैन स्कूल प्रथम द्वितीय स्कूल आरके पुरम स्कॉलर एरीना स्थान पर स्कॉलर रीना स्वामी नगर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वरिष्ठ में स्कॉलर रेनी ना स्वामी नगर द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन तृतीय स्थान पर स्कॉलर एरीना आर पूनम वरिष्ठ वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तुलसी निकेतन स्कूल द्वितीय स्थान पर स्कॉलर एरीना आरके पुरम तृतीय स्थान पर सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 3 कविता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर दिगंबर जैन स्कूल द्वितीय स्थान पर स्कॉलर एरीना आरके पुरम तृतीय स्थान पर स्कॉलर एरीना स्वामी नगर रहा गीत प्रतियोगिता के निर्णायक थे दीपा साबला एक रथ पुरोहित शर्मा भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर पुष्पा कोठारी पूर्णिमा बोकाडिया कविता व निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ विजय लक्ष्मी नानावती डॉक्टर रेनू सिरोही थे।