GMCH STORIES

अणुव्रत समिति की नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ

( Read 2280 Times)

24 Jul 25
Share |
Print This Page

अणुव्रत समिति की नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ

उदयपुर।  तेरापंथ सभा भवन में अणुव्रत समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति अध्यक्ष द्वारा 2025-27 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर पदाधिकारियों, संरक्षक मंडल, मार्गदर्शक मंडल और कार्यकारिणी सदस्यों को गणेश डागलिया द्वारा शपथ दिलाई गई।
नियुक्त पदाधिकारियों में अध्यक्ष प्रणीता तलेसरा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र छंगानी,उपाध्यक्ष डॉ.सुनील इंटोदिया, राजेंद्र सेन, कुंदन पटेल, मंत्री लक्ष्मी कोठारी, सह मंत्री प्रकाश बाबेल, सहमंत्री नीरज कोठारी,संगठन मंत्री सुनील खोखावत, कोषाध्यक्ष मधु सुराणा, प्रचार प्रसार मंत्री रमेश  सिंघवी, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गगन तलेसरा, करणसिंह कटारिया,प्रणवीर सिंह बाबेल,नारायण  गंधर्व, प्रकाश पितलिया, प्रकाश तलेसरा, विनोद कच्छारा, शंकर लाल इंटोदिया, रमेशचंद्र पुरोहित, अरविंद चित्तौड़ा, सुभाष महात्मा, चंद्र प्रकाश पोरवाल, विजय लक्ष्मी नैनावटी,सरला अग्रवाल,टीना शर्मा, पूर्णिमा बोकाडिया, नीता खोखावत, नज़मा मेवाफरोश, अलका बाबेल,पद्मा कोठारी, मंजू इंटोदिया, हेमलता नागौरी, डिंपी जैन, मंजू चौधरी, प्रीति मुर्डिया, डॉ.अल्पना बोहरा, रंजीता खतुरिया,अनीता सुराणा, इंदु वडाला, पूनम भदादा, सीमा भंडारी, इकबाल गौरी को शपथ दिलायी।
प्रणिता तलेसरा ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक गणेश डागलिया,शेख शब्बीर मुस्तफा,दिनेश कोठारी,बी एल कोठारी,अरुण कोठारी,आरती गुप्ता,मनमोहन राज सिंघवी, चतर सोमानी, कैलाश  अग्रवाल, मार्गपरामर्शक के रूप में अर्जुन खोखावत,बीपी जैन,निर्मल कुणावत,आलोक पगारिया,आर के जैन, वर्धमान मेहता,बी एल मेनारिया,चंद्रेश बाफना, डॉ.रणवीर सिंह नेनावटी, डॉ.शोभालाल औदिच्य, डॉ पुष्पा कोठारी को शामिल किया गया।
समिति में नीता खोखावत को अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट प्रभारी, शंकर लाल जैन तोड़िया को पर्यावरण,गगन तलेसरा को नशा मुक्ति, चंद्र प्रकाश पोरवाल को जीवन विज्ञान, राजेंद्र सिंघवी को स्किल डवलपमेंट प्रभारी बना सभी को उनके दायित्व की जिम्मेदारी दी गई और शपथ दिलाई गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like