GMCH STORIES

सेंट ग्रिगोरियस स्कूल में एआई नोवा लैब उद्घाटन,नवीन छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

( Read 1515 Times)

13 Jul 25
Share |
Print This Page

सेंट ग्रिगोरियस स्कूल में एआई नोवा लैब उद्घाटन,नवीन छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सी. से. स्कूल, उदयपुर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने के संकल्प,एआई. प्रयोगशाला नवाचार,अन्वेषण और डिजिटल सशक्तिकरण के उद्देश्य से ’ए. आई. नोवा लैब’ का भव्य उद्घाटन, नवनिर्वाचित छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं अहमदाबाद डायोसिस के परम पूज्य डॉ.गीवर्गीस मार थियोफिलोस की अध्यक्षता में एवं सुरेंद्र पांडे जिला संगठन आयुक्त स्काउट्स उदयपुर के मुख्य आतिथ्य में अलंकरण समारोह संपन्न हुआ।
प्रारम्भ में ईश वंदना एवं विद्यालय गान के पश्चात विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अनिल गोस्वामी ने आगंतुक अतिथियों एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभा जोस ने नवनिर्वाचित केन्द्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्ष लातिका जोशी,उपाध्यक्ष ईशान्वी शर्मा, सचिव रुद्राक्षी गुप्ता, प्रवक्ता अग्रजा पेरीवाल,छात्र प्रतिनिधि प्रखर राठी,छात्रा प्रतिनिधि केरिस मिरियम वर्गीस, छात्र उप प्रतिनिधि निलय कुमार श्रीवास्तव, छात्रा उप प्रतिनिधि तन्मया सिंह , छात्र स्पोर्ट्स कप्तान कृष्णा चौहान , छात्रा स्पोर्ट्स कप्तान भूमि कोठारी, छात्र स्पोर्ट्स उप कप्तान यश श्रीमाली, छात्रा स्पोर्ट्स उप कप्तान गहना माखीजा, सार्जेंट एट आर्म्स अलीमा हीतावाला के साथ ही दल एवं कक्षा प्रतिनिधियों को अनुशासन, समर्पण, पद की गरिमा, गोपनीयता एवं छात्र-हित सर्वोपरि रखने की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि सुरेन्द्र पाण्डे ने भावी नागरिकों के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को जानने-समझने का अमूल्य अवसर बताया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.गीवर्गीस मार थियोफिलोस ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आपको न केवल पद की गरिमा का सम्मान करना है वरन इसके दायित्वों का निर्वहन भी पूरी ईमानदारी से करने का संकल्प भी लेना है, तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी।
इस समारोह में विद्यालय के प्रबंधक रेह्व. फादर वर्गीस थॉमस, प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष थॉमस अब्राहम, सचिव सुभाष जॉर्ज ,कोषाध्यक्ष एलेक्स चंगामनिल भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में संध्या मीरचंदानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मोनिका वैष्णव ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like