उदयपुर, देश के वरिष्ठ चित्रकारों का चार दिवसीय पेंटिंग कैम्प चित्रधारा: द सब्लाइम स्ट्रीम ऑफ पेंटिंग्स शनिवार को सज्जगनगढ़ क्षेत्र स्थित स्टूडियो चित्र में प्रारम्भ हुआ। श्रद्धा मुर्डिया, प्रोफेसर सुरेश शर्मा, नित्या सिंघल और प्रसिद्ध फ्रेस्को कलाकार भगवान लाल सेन चित्रार्थी, अभिषेक सिंघवी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन एवं कलाकारों के परिचय के साथ कैम्प की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का संचालन चेतन औदिच्य ने किया।
स्टूडियो चित्र के संस्थापक डॉ चित्रसेन ने बताया कि ऐसे बहुत कम अवसर होते हैं जब देश के विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर चित्रकार एक साथ इकट्ठा होते हैं। देशभर से आए वरिष्ठ चित्रकारों का यह सम्मिलन उदयपुर के लिए गौरव एवं प्रसन्नता का विषय है। 15 जुलाई तक चलने वाले इस कैम्प में सभी चित्रकार कैनवास पर रंगों के साथ अपनी कूंची के करतब दिखाएंगे। अपनी- अपनी शैली में पेंटिंग का चित्रण कर रंगों की महफिल सजाएंगे। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उदयपुर के उभरते चित्रकार इस कैम्प में वरिष्ठ चित्रकारों की कला साधना को लाइव देख पाएंगे जिससे वे कलाक्षेत्र की बारीकियों को और भी गहराई से समझ पाएंगे।
यह चित्रकार ले रहे भाग
गोरखपुर के डॉ भारत भूषण, बड़ोदा के अजीत वर्मा, उज्जैन के डॉ चंद्रशेखर काले, जयपुर के प्रो अमित कल्ला व विनीता शर्मा, दिल्ली के शैलेन्द्र सिंह, सुमित्रा अहलावत, रेणु सांगवान, डॉ सूर्यस्नाता मोहंती, चंडीगढ़ के सुदर्शन पाल सिंह, भीलवाड़ा के कल्याण जोशी एवं उदयपुर के प्रो हेमंत द्विवेदी, चेतन औदिच्य, कुमार अशोक, ललित शर्मा व प्रो राजेश कुमार यादव इस पेंटिंग कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं।