उदयपुर। रोटरी क्लब उदय व गोवर्धन विलास हाउसिंग सोसायटी 1 बटा विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज पार्क में वरिष्ठ पत्रकार स्व. संजय गोठवाल की स्मृति में लगायी गयी बैंचो का लोकार्पण एवं पार्क में ही पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
समिति अध्यक्ष जीवनसिंह पोखरना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पिछले काफी समय से पार्क में आमजन के बैठने के लिये बैंचों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार स्व. संजय गोठवाल की स्मृति में उनके परिजनों की ओर से दो बैंचे भेंट गई जिसका आज रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष राघव भटनागर, शालिनी भटनागर, अशोक वीरवाल, डॉ. अनिता मोर्य, समिति अध्यक्ष जीवनसिंह पोखरना, सचिव भोलादीप साहनी, अनिता गोठवाल, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री उज्जवल जैन, संरक्षक मोहनलाल टेलर, अरूण कुमार मुन्दड़ा, पुरूषोत्तम पल्लव, डॉ. वल्लभ मण्डोवरा, जगदीश जोशी, भगवतीप्रसाद उपाध्याय, कन्हैयालाल खत्री, घनश्याम गोयल, गिरीश गोयल, सुरेन्द्र बोबल, चन्द्रकांत पालीवाल, हरीश मटोलिया, कैलाशचन्द्र शर्मा,राजेश व्यास,कविता व्यास सहित अनेक पुरूष व महिला सदस्यों ने लोकार्पण किया।
रोटरी क्लब उदय अध्यक्ष राघव भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर पार्क में शीशम, परिजात, अशोक, आशापाल, कचनार, एरिकापाम, जामुन, रातरानी सहित विभिन्न किस्मों के औषधीय पौधे लगाये गये। उन्होंने पार्क में भी भविष्य में आवश्यकतानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. ऋतु वैष्णव, सरिता सुनेरिया, अविनाश पोखरना सहित 50 से अधिक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पंकज भारद्वाज व प्रसून भारद्वाज ने किया। अंत सचिव भोलादीप साहनी ने आभार ज्ञापित किया।