पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट, उदयपुर के एम.बी.ए. छात्रों के तीसरे सेमेस्टर के शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ तीन दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम से हुआ। छात्रों के अपने आगामी कार्यक्षेत्र में प्रगति को मध्य नजर रखते हुए व्यवसायिक पहलुओं से रू-ब-रू कराया गया। इन सत्रों के प्रथम दिन फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के डीन प्रोफेसर दिपिन माथुर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए, उन्हें वर्तमान में तत्परता से तैयार होकर भविष्य के लिए कमर कसने के लिए प्रेरित किया एवं प्रतियोगिता को फेस करने के लिए अपनी खुबियों एवं नाकामियों को पहचान कर अपनी पर्सनालिटी को हीरे की तरह चमकाने के लिए निरन्तर कड़ी मेहनत करने के लिए कटिबद्ध किया। छात्रों को व्यक्तिगत विशिष्ट पहचान के बारे में मार्गदर्शन किया गया और कैसे प्रत्येक छात्र अपने दैनिक जीवन में अपने व्यक्तित्व की पहचान कर सकता है, जैसे सीखने की जिज्ञासा, सकारात्मक दृष्टिकोण, उन्होंने विभिन्न उदाहरणों का उल्लेख किया जैसे कि किसी को जीवन में कठिनाइयों से कैसे निपटना चाहिए एवं संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए और नवीन यात्रा के बीच में हार नहीं माननी चाहिए। इत्यादि उदाहरणों के द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में पहले दिन निर्णय लेने की रणनितियों पर एक सत्र एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने केस स्टडी के माध्यम से काॅरपरेट जगत में रणनितियों को-कार्यान्वित करने के बारे में जाना। पहले दिन यह सत्र फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के डीन प्रो. दिपिन माथुर एवं डा. नरेन्द्र सिंह चावड़ा द्वारा लिया गया।
दुसरे दिन प्रथम सत्र में इकोन ग्रुप के जनरल मैनेजर एच.आर. विशु राय द्वारा लिया गया, उन्होंने छात्रों को कैम्पस टू काॅरपोरेट ट्रान्जेक्शन के लिए अपने आपको तैयार करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को भविष्य में सफल होने के तरीके सिखाये। कोशल जैसे संचार, समस्याओं को सुलझाने की क्षमता, टीमवर्क और निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। तीसरे सत्र में प्रो. पुष्पकान्त शाकद्वीपी ने भावनात्मक बुद्धिमता पर कार्यशाला में आत्म जागरूकता, भावनात्मक नियमन, आत्म पे्ररणा एवं चुनौतिपूर्ण स्थितियों में अपनी भावनाओं की प्रबंधित करने और नियन्त्रित करने के तरीके सिखाए। तीसरे दिन प्रथम सत्र में मनिष गढ़वाल एल्युमीनी हेड आॅपरेशन्स एण्ड लाॅजिस्टिक इंडियन फास्फेट लिमिटेड ने काॅरपोरेट आचरण पर विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश एवं डा. गौरव जोशी एवं आयुषी माली ने प्रबंधन के विभिन्न आयामों जैसे एच.आर., फाइनेन्स, मार्केटिंग विषयों पर रोल प्ले करायें। भूमिका निभाना एक ऐसी तकनीक है जिसमें विद्यार्थी एक विशिष्ट भूमिका या परिस्थिति की कल्पना करते हुए व्यावसायिक ज्ञान एवं अपने कौशल को विकसित करते हैं। छात्रों ने नौकरी के साक्षात्मकार, संघर्ष समाधान, ग्राहक सेवा आदि विषयों पर व्यावसायिक जगत के दाव पेचों पर प्रकाश डाला।
एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए यह कार्यक्रम 28-30 अगस्त, 2025 के दौरान सभी संकाय टीम के मार्गदर्शन में एक सुविचारित और डिजाइन किया गया कार्यक्रम था। समारोह का दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया गया एवं छात्रों की प्रगति के उद्देश्य से प्रबंधन संकाय ने उद्घाटन सत्र में सभी छात्रों को प्रेरित किया और उनसे अपने सपनों को साकार करने और विशाल सुविधाओं का उपयोग करने के लिए बताया एवं संस्थान द्वारा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक के साथ-साथ अनुसंधान के क्षेत्र में भी प्रदान किया जाता है।
प्रोग्राम के काॅडिनेटर डा. पल्लवी मेहता एवं डा जया शर्मा ने ट्रेनिंग कैम्पस टू काॅरपोरेट द कनेक्टिंग लिक्स के बारे में अपने विचारों को व्यक्त किया एवं उसकी महत्ता एवं रोजगार कौशल की आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न संचालित कोर्स कक्षाओं के प्रारम्भ होने से पहले ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से अपने कॅरियर के प्रति सजग होने की सलाह दी। फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट का उद्देश्य अपने छात्रों के सर्वांगिक विकास को मध्यनजर रखते हुए उन्हें नए उद्यमिता एवं रोजगार के आयामों से अवगत करना है।