आज दिनांक 01, अगस्त, 2025 को मात्स्यकी महाविद्यालय उदयपुर के अन्तर्गत आज दिनांक 1 अगस्त को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत सगन वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर. ए. कौशिक ने विद्यार्थियों को वृक्षों का महत्व तथा बढ़ते हुए पर्यावरणीय प्रदूषण से बचाव में वृक्षों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की डॉ. ओझा ने छात्रों को विस्तार से वृक्षों की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की इस अवसर पर महाविद्यालय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने महाविद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर 55 फूल एवं छायादार पौधों का रोपण किया साथ ही साथ सभी छात्रों ने संकल्प लिया कि इन सभी पौधों की हम महाविद्यालय में अध्यनरत रहते हुए पूर्ण रूप से सुरक्षा करेंगे तथा इनकी देखरेख हम स्वयं करेंगे। वृक्षारोपण के समय महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी ने भी पौधारोपण किया जिनमें श्रीमती आरती, रीना, श्री बाबूलाल जाट, प्रभुलाल गायरी, जितेंद्र मीणा, प्रकाश मालवीय, थानाराम जी, ईश्वर का विशेष योगदान इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में रहा।