GMCH STORIES

जेएसजीआईएफ द्वारा सकल जैन समाज की 306 प्रतिभाओं को अभिनन्दन टेलेंट अचीवर्स अवार्ड

( Read 10510 Times)

22 Jul 19
Share |
Print This Page
जेएसजीआईएफ द्वारा सकल जैन समाज की 306 प्रतिभाओं को अभिनन्दन टेलेंट अचीवर्स अवार्ड

उदयपुर। जैन समाज आर्थिक रूप से सक्षम होने के बावजूद अल्पसंख्यक की श्रेणी मे है, यह सवाल हर जैन बंधु के मन मे आता है कि आखिर हम अल्पसंख्यक क्यूं है। अल्पसंख्यक होने का अर्थ खूद को छोटा महसूस करना नही, बल्कि अल्पसंख्यक होने से मिलने वाले फायदे लेना हमारा अधिकार है। हम कोई भीख नही मांग रहे बल्कि जनसंख्या के अनुसार 44 लाख होने से संवैधानिक तौर पर मिले अल्पसंख्यक श्रेणी के अधिकार का सम्मानता से उपयोग करना है। यह उद्बोधन रविवार को नगर निगम सभागार मे जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फैडरेशन मेवाड रिजन की और से आयोजित अभिन्न्दन टेलेंट अचीवर्स अवार्ड 2019 मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे सकल जैन् समाज को संबोधित करते हुए दिया।

सुनील सिंघी ने कहा कि मेवाड रिजन द्वारा सकल जैन् समाज की प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है। रिजन के इस प्रयास ने 4 फिरको मे बंटे समाज को एक माला मे पिरोने का कार्य किया है।

सम्मान समारोह के दौरान जेएसजीआईएफ के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल संचेती ने कहा कि सिर्फ 2 साल पहले गठित हुए जेएसजीआईएफ मेवाड रिजन ने अभूतपूर्व कार्य इन दो सालो मे किये है, और सकल जैन समाज की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उन्हे सम्मानित कर के एतिहासिक पहल की है। फैडरेशन का अगला प्रयास रहेगा कि इस तरह के सम्मान समारोह को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाए।

रिजन के सचिव अरूण मांडोत ने बताया कि अभिनन्दन अवार्ड के तहत संभाग स्तर पर सकल जैन समाज हेतू शिक्षा, खेल, सहशैक्षणिक गतिविधियां, प्रतियोगी परिक्षाओं प्रशासनिक सेवा मे चयनित, 10वी मे 95 से अधिक और 12 वी मे 90 प्रतिशत से अधिक, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजूएशन मे 80 प्रतिशत से अधिक, सीए, सीएस, सीएमएम, एमबीबीएस, एमडी, पीएचडी नीट, केट, जेईई योग्यता प्राप्त करने वाले, आईएस, आरएस मे चयनित, खेल मे राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन् एवं विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 306 प्रतिभागियों को अलंकरण देकर सम्मानित किया गया। 

समारोह के दौरान जेएसजीआईएफ मेवाड रिजन के चेसरमैन आरसी मेहता को उनके बेहतरिन कार्यो के लिए अन्तर्राष्ट्रीय चेयरमैन कमल संचेती ने फेडरेशन की ओर से अध्यक्षीय पिन पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान जेएसजी संगिन और जेएसजी युवा फौरम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह मे आये समाजजनों ने अधिकतम 21 व्यंजन प्रतिज्ञाबद्ध और प्री वेडिंग शुट प्रतिज्ञाबद्ध के फार्म भर कर संकल्प लिया। 

इन संयोजको की मेहनत लाई रंग

अभिनन्दन टेलेंट अचीवर्स अवार्ड के लिए संयोजक के रूप मे पिछले 1 महिने से इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे दिन रात जूटे हेमंत गोखरू, पंकज मांडावत, जितेन्द्र हरकावत, शुभम गांधी को समारोह के मुख्य अतिथि सुनील सिंघी एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन इलेक्ट मोहन बोहरा, संयुक्त सचिव डॉ. आरएल जोधावत, अनिल नाहर, सुरेन्द्र कोठारी, सुभाष मेहता, महेश पोरवाल, हिमांशु मेहता, पारस डेलावत, एचएल दुग्गड, सहित विभिन्न जेएसजी सूहो के संस्थापक अध्यक्ष, अध्यक्ष, मंत्री,  कार्यकारिणी सदस्य, जोन कार्डिनेटर्स, सकल जैन समाज के विभिन्न संघठनो के अध्यक्ष,मंत्री एवं पदाधिकारीयो के अलावा करीब 1500 से ज्यादा समाजजन इस भव्य एवं गरिमामयी समारोह के साक्षी बने। समारोह का संचालन आलोक पगारिया ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like