
उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के जनशिक्षण एवं विस्तार निदेशालय के जनभारती केन्द्र कानपुर में शनिवार को औषधि पौधे पीपल, तुलसी, नीम, आंवला हरसिंगार, बिल पत्र निराश्रित बालकों के साथ मुख्य अतिथि विशेषाधिकारी निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत, सहायक कुल सचिव हीरालाल चौबिसा, सहायक निदेशक डॉ. संजीव राजपुरोहित, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, दिनेश मेघवाल ने ३० पौधे गोद देकर पौधारोपध करवाया। मुख्श् अतिथि विशेषाधिकारी डॉ. हेमशंकर दाधीच ने कहा की पौधारोपण की साथ इसकी देखभाल की आवश्श्कता है। उन्होंने कहा की वृक्ष पुत्रवृत है अतः पर्यावरण की दृष्टि से हरित वृक्षों का महत्व सर्वव्यापी है।
Source :