GMCH STORIES

ज्योतिषीय वनौषधि विज्ञान एवं वैश्विक उपयोगिता विषयक राष्ट्रीय अन्तर्जालीय संगोष्ठी शनि को

( Read 32106 Times)

17 Jul 20
Share |
Print This Page
ज्योतिषीय वनौषधि विज्ञान एवं वैश्विक उपयोगिता विषयक राष्ट्रीय अन्तर्जालीय संगोष्ठी  शनि को

श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय निम्बाहेडा द्वारा ज्योतिषीय वनौषधि विज्ञान एवं वैश्विक उपयोगिता विषयक राष्ट्रीय अन्तर्जालीय संगोष्ठी आज अपरान्ह 4 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी। संगोष्ठी संयोजक एवं ज्योतिष विभाग के सहायक आचार्य डाॅ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाश मूंदडा के सानिध्य में आयोजित अन्तर्जालीय संगोष्ठी के मुख्य वक्ता केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जम्मु कश्मीर के विभागाध्याक्ष प्रो प्रभात कुमार महापात्र होंगे जबकि अध्यक्षता वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार करेंगे। उन्होनें बताया कि इस संगोष्ठी में सारस्वत अतिथि वक्ता जगदगुरू श्री रामनंदाचार्य संस्कृति विश्वविद्यालय जयपुर के ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद शर्मा, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय मुम्बई के प्रोफेसर भारत भूषण मिश्र, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के प्रोफेसर श्यामदेव मिश्रा तथा केन्द्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय जम्मु के सहायक आचार्य डाॅ नवीन तिवारी होंगे। उन्होनें बताया कि इस विश्वविद्यालय द्वारा अपनी प्रकार की पहली राष्ट्रीय वेबीनार के आयोजक महर्षि भरद्वाज अनुसंधान केन्द्र के डाॅ दिलीप कुमार कर सहायक शोध निदेशक होंगे।
वर्तमान वैश्विक चुनौतियां एवं वैदिक समाधान विषयक राष्ट्रीय अन्तर्जालीय संगोष्ठी कल
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार कल अपरान्ह 4 बजे से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में वर्तमान वैश्विक चुनौतियां एवं वैदिक समाधान विषयक राष्ट्रीय अन्तर्जालीय संगोष्ठी का आयोजन महर्षि भरद्वाज अनुसंधान केन्द्र के सहायक शोध निदेशक डाॅ दिलीप कुमार कर के सानिध्य में किया जा रहा है। गोष्ठी संयोजिका संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य डाॅ स्मिता शर्मा ने बताया कि अपनी प्रकार की इस अनूठी संगोष्ठी के मुख्य वक्ता संस्कृति फाउण्डेशन मेलुकोटे कर्नाटक के संस्थापक प्रो. एम ए लक्ष्मी ताताचार्य होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. अशोक कुमार करेंगे। उन्होनें बताया कि इस संगोष्ठी में सारस्वत अतिथि वक्ता महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन के सचिव प्रो. वि. विरूपाक्ष जड्डीपाल, महाराज सयाजीराव विश्वविद्यालय वडोदरा प्रो. रविन्द्र कुमार पण्डा तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के संस्कृत विभागाचार्य प्रो. मुरलीमनोहर पाठक होंगे। डाॅ. मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि वैदिक विश्वविद्यालय द्वारा नेशनल वेबीनार के रूप में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी से देश के मुर्धन्य विद्धान जुडकर वैश्विक चुनौतियों के वैदिक समाधान के साथ ही ज्योतिषीय वनोषधीय विज्ञान एवं वैश्विक उपयोगिता पर मार्गदर्शन मिल सकेगा। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डाॅ. मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाश मूंदडा की पहल पर राष्ट्रीय स्तर की दो वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है जिससे देश के प्रमुख विद्धान इस विश्वविद्यालय से सीधे जुडकर इसके उत्तरोत्तर विकास का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होनें बताया कि संगोष्ठी में भाग लेने के लिए अब तक 200 विद्धानों का पंजीयन हो चुका है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like