GMCH STORIES

डॉ. हर्ष वर्धन ने मोती लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया

( Read 15516 Times)

05 Oct 20
Share |
Print This Page
डॉ. हर्ष वर्धन ने मोती लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया

नई दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ मिलकर प्रयागराज के मोती लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस ब्लॉक के 220 बिस्तरों को विशेष कोविड अस्पताल के रूप में देश को समर्पित किया गया। आईसीएमआर ने उत्तर प्रदेश में पहली थ्रूपुट कोबास 6800 मशीन भी चालू की गई, ताकि कोविड-19 की जांच में क्षेत्रीय संतुलन बनाया जा सके।

सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 150 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, एंडोक्रिनोलॉजी, सर्जिकल ऑनकोलॉजी, कार्डियोथेरेपी और वस्कुलर सर्जरी के विभाग हैं। नये ब्लॉक में 7 ऑपरेशन थिएटर, 233 सुपर स्पेशिलिटी बेड, 52 आईसीयू बेड, 13 डाइलेसिस बेड होंगे। इसमें 24 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की भी सुविधा होगी।

चिकित्सा क्षेत्र में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने की सरकार की प्रतिबद्धता के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 2003 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए भाषण का स्मरण करते हुए डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करने को गति दी है”। एम्स की संख्या 6 से बढ़ाकर 22 कर दी गई है, जबकि अन्य 75 मौजूद संस्थानों को एम्स जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उन्नत बनाये जाने का संकल्प लिया गया था।

डॉ. हर्ष वर्धन ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार को दो नये एम्स स्वीकृत किए गए थे और उत्तर प्रदेश में दोनों एम्स पूर्ण होने के निकट हैं।” इनमें से एम्स रायबरेली में ओपीडी सेवाएं और एमबीबीएस की कक्षाएं जारी हैं। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस लखनऊ,आईएणएस- बीएसयू वाराणसी, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-एएमयू-अलीगढ़, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज-झांसी, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक/ट्रॉमा सेंटर बनाने का काम पीएम एसएसवाई के विभिन्न चरणों के अंतर्गत पूरा कर लिया गया है, जबकि मेडिकल कॉलेज आगरा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कानपुर, आरआईओ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस-बीएसयू-वाराणसी में यह कार्य पूर्ण होने के करीब है। उन्होंने बताया कि राज्य में 13 नये मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की योजना है, इससे पिछले दो वर्ष 6 महीने में राज्य में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को मिलाकर कुल संख्या 27 हो जाएगी। ये मेडिकल कॉलेज बिजनौर, गोंडा, ललितपुर, चंदौली, बुलंदशहर, कोशाम्बी, अमेठी, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, लखीमपुर, ओरैया और सोनभद्र जिलों में बनेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने राज्य में पीएम एसएसवाई के माध्यम से स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने में अग्रसक्रिय भूमिका के लिए केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने 2014 में तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन से अपनी मुलाकात का स्मरण कराया, जिसमें गोरखपुर में दिमागी बुखार से उत्पन्न जन-स्वास्थ्य संकट पर चर्चा की गई थी। यह संतोष का विषय है कि अब इसमें काफी कमी आ रही है। 2014 में इसके 3900 मामले थे और 725 मौतें हुई थीं, जबकि इस वर्ष मामलों की संख्या 700 है और 21 मौतें हुई हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दो वर्षों में इस बीमारी का क्षेत्र से उन्मूलन हो जाएगा। पीएमएसएसवाई के तहत नये सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक के महत्व पर उन्होंने कहा कि इससे निकटवर्ती कोशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़  और मिर्जापुर जैसे जिलों के मरीजों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक, विशेष कोविड अस्पताल के रूप में काम करेगा। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी की शुरुआत के समय राज्य के 26 जिलों में एक भी वेंटीलेटर नहीं था। लेकिन केन्द्र सरकार की सहायता ने कोविड चिकित्सा ढांचे में व्यापक सुधार करने का अवसर दिया है। इस समय राज्य में 1,75,000 कोविड मरीजों के लिए बिस्तर हैं, प्रतिदिन 1,50,000 से 2,00,000 के बीच नमूनों की जांच की जा रही है और प्रत्येक जिले में कम से कम लेवल एक और लेवल दो की कोविड केयर फैसलिटी है।

योगी आदित्य नाथ ने वैक्सीन के बारे में केन्द्र सरकार के साथ राज्य की समन्वय योजना का विवरण भी दिया। उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार टीकाकरण के लिए उपलब्ध समूची कोल्ड चेन की व्यवस्था को कोविड वैक्सीन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री जयप्रताप सिंह, प्रयागराज से सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना तथा अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like