GMCH STORIES

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

( Read 3638 Times)

26 Nov 21
Share |
Print This Page

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

उदयपुर | 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल अंडर 14 वर्षीयय प्रतियोगिता छात्र 2021-22 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रवां जावर के तत्वावधान में प्रतापपुरा स्टेडियम मे श्रीमान लालू राम जी मीणा जावर माइंस महामंत्री मजदूर संघ के मुख्य अतिथि एवं किशोर कुमार एस बी यू हेड जावर माइंस एवं अनूपम निधि सीएसआर हेड विशिष्ट अतिथि के आतिथ्य मे संपन्न हुआ।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचयात के सरपंच श्री प्रकाश मीणा, नेवा तलाई सरपंच श्री किशन मीणा, एवं, भलाड़िया पंचयात प्रतिनिधि श्री धुल चंद मीणा, हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस से आनंद चक्रवती, दीपक गकरेजा, अभिमन्यु राणावत एवं अंजलि असेजा उपस्थित थे।

इस अवसर पर ब्लॉक् प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री परमेश्वर श्रीमाली, एवं पंचयात शिक्षा अधिकारी मय प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला शर्मा भी उपस्थित रहे।

आज के टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण डीएवी जावर माइंस एवं और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावर के मध्य खेला गया रोमांचक फाइनल मुकाबले मे दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए डीएवी जावर माइंस ने 3- 0 से विजय प्राप्त की। इस प्रतियोगिता मे जिले की कुल 25 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का प्रतिवेदन जनरल रेफरी श्री जनक सिंह जी रावत द्वारा प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचयात सरपंच श्री प्रकाश मीणा ने एवं प्रतियोगिता आयोजक मण्डल ने हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस को धन्यवाद प्रेषित किया।

कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्रीमान मांगीलाल मीणा एवं प्रधानाध्यापक श्रीमान धुलेश्वर मीणा द्वारा किया गया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like