GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जंक की सखी परियोजना को एसोचैम वूमेन एचीवर्स एवार्ड २०१९

( Read 12943 Times)

15 Nov 19
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जंक की सखी परियोजना को एसोचैम वूमेन एचीवर्स एवार्ड २०१९

एसोचेम वूमेन एचीवर्स एवार्ड २०१९ द्वारा हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर कार्यक्रम में महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सीएसआर पहल श्रेणी में विजेता के रूप में सखी परियोजना को पुरस्कृत किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अतिथि एनडीएमसी, सचिव सुश्री रश्मि सिंह एवं दुनिया की सबसे पुराने पेशेवर महिला शार्पशूटर दादी चंदरो तोमर द्वारा प्रदान किया गया। हिंदुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार सीएसआर अधिकारी अभय गौतम एवं सुश्री नेरुति संघवी द्वारा प्राप्त किया गया। एसोचैम २०१९ का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नवाचारों, पहलों और योगदानों से परिलक्षित महिलाओं द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्ट नेतृत्व और उपलब्धियों को पहचानना, उन्हें प्रभावित करना, प्रेरित करना और प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि घ्घ्केंद्रीय कपडा और महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी और गेस्ट ऑफ ऑनर आईएएस, सचिव एनडीएमसी सुश्री रश्मि सिंह थे। हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजा महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक कल्याण में योगदान करने और बचत को एक आदत के रूप में बढावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह परियोजना २०,००० से अधिक महिलाओं को लाभान्वित कर रही है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like