उदयपुर। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9 व 11 के लिए रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु लेटरल एन्ट्री टेस्ट- 2026 के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी विद्यालय की वेबसाईट पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 22 से 25 अक्टूबर तक ऑनलाईन सुधार विण्डो खोली जायेगी जिसमें लिंग, श्रेणी, क्षेत्र, विकलांगता और परीक्षा का माध्यम आदि में संशोधन किया जा सकेगा।