GMCH STORIES

आत्मनिर्भर भारत: स्वदेशी अपनाओ – संकल्प हो, विकल्प नहीं

( Read 1666 Times)

04 Oct 25
Share |
Print This Page

आत्मनिर्भर भारत: स्वदेशी अपनाओ – संकल्प हो, विकल्प नहीं

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला उदयपुर द्वारा “आत्मनिर्भर भारत – सशक्त राष्ट्र का संकल्प” विषयक प्रेरक संगोष्ठी एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सांसद डॉ. मन्नालाल रावत रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की।

सांसद डॉ. रावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना आज देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं, महिला उद्यमियों, छोटे व्यवसायियों और सभी नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने की अपील की और कहा कि देश तभी प्रगति करेगा जब प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वदेशी अपनाना केवल विकल्प नहीं, बल्कि संकल्प होना चाहिए।

आत्मनिर्भर भारत अभियान 25 सितंबर 2025 (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती) से लेकर 25 दिसंबर 2025 (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक जिले के सभी मंडल और ग्रामों में संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत कई चरणों में जागरूकता और संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अक्टूबर में जिलों में, नवम्बर और दिसंबर में सभी मंडलों में अभियान की व्यापक गतिविधियाँ होंगी।

मुख्य पहलें इस प्रकार हैं:

रसोई से शुरुआत: घर में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करना।

विद्यालय और महाविद्यालय: छात्र-छात्राओं से ‘मैं स्वदेशी अपनाऊंगा’ संकल्प पत्र और सिग्नेचर वाल पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।

स्वदेशी मेले: स्थानीय व्यापारी, उद्यमी और शिल्पकारों के उत्पाद प्रदर्शित और बेचे जाएंगे।

लोक कलाकार और हस्तियां: स्वदेशी मेले में आमंत्रित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना।

कला एवं प्रतियोगिताएं: चित्रकला, रंगोली और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन।

वन जिला वन उत्पाद (ODOP) प्रदर्शनी: राज्य स्तर पर आयोजित कर स्थानीय उत्पादों का प्रचार।

एसएचजी और कुटीर उद्योग प्रशिक्षण: पैकिंग और ब्रांडिंग के लिए प्रशिक्षण।

आत्मनिर्भर भारत सेल्फी प्वाइंट: प्रत्येक कार्यक्रम में सोशल मीडिया जागरूकता के लिए।

सांसद डॉ. रावत ने दीपावली के अवसर पर लोगों से अपील की कि वे स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पाद और मिट्टी के दीयों का अधिकतम उपयोग करें। जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने आत्मनिर्भर भारत को सांस्कृतिक और मानसिक स्वावलंबन का प्रतीक बताया और कहा कि संगठन स्तर पर भाजपा इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पत्रकार कृष्णा तंवर के सम्मान में दो मिनट के मौन से की गई। कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भरता को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया।

यह अभियान न केवल आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय उद्योग, महिला उद्यमियों, युवा पहल और सांस्कृतिक संरक्षण को भी मजबूती प्रदान करेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like