उदयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर द्वारा जिले में संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों में आवासरत कक्षा 6 से 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये गणित, विज्ञान एवं अग्रेजी जैसे कठिन विषयों हेतु विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों विद्या संबल योजनान्तर्गत गेस्ट फेकल्टी के तौर पर सेवाए ली जानी है। राजकीय बालिका छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के चयन में प्रथम वरीयता महिला आवेदक को दी जावेगी। इच्छुक अभ्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संबंधित छात्रावास में 15 अक्टूबर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
योजना के तहत् सेवानिवृत कार्मिक/निजी अभ्यार्थियों को गेस्ट फेकल्टी के रूप में लगाया जायेगा । गेस्ट फेकल्टी के चयन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी अभ्याथिर्यों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वरीयता सूची तैयार करेगी। विभाग द्वारा उक्त योजनान्तर्गत राजकीय छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के लिए द्वितीय श्रेणी अध्यापक कक्षा 9-10 के लिए 350 रूपये प्रति घण्टा तथा ग्रेड़ प्रथम अध्यापक कक्षा 11-12 के लिए 400 रूपये प्रति घण्टा मानदेय निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय/छात्रावास से प्राप्त किये जा सकते है ।