कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के आदेश और मार्गदर्शन, तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष, मदरसा बोर्ड चेयरमैन एवं राज्य मंत्री एमडी चोपदार के नेतृत्व में चल रहे कांग्रेस संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत उदयपुर के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता और समाजसेवी जनाब फ़िरोज़ ख़ान अब्बासी साहब को प्रतापगढ़ ज़िला अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी नियुक्त किया गया है।
फ़िरोज़ ख़ान अब्बासी साहब लंबे समय से कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं। पूर्व में वह ए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव रह चुके हैं और सामाजिक तथा राजनीतिक जीवन में उनकी सक्रिय भागीदारी हमेशा संगठन के लिए प्रेरणा रही है। उनकी सरल, मिलनसार और संघर्षशील छवि के कारण वह हर दिल अज़ीज़ माने जाते हैं।
फ़िरोज़ ख़ान एक मज़बूत राजनीतिक परिवार से आते हैं, जिनके अनुभव का लाभ उन्हें निश्चित ही संगठन को मज़बूती देने में मिलेगा।
इस नियुक्ति के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न वर्गों में हर्ष की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं का मानना है कि अब्बासी साहब के अनुभव और समर्पण से प्रतापगढ़ ज़िले में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग और मज़बूत होगा तथा संगठन की पकड़ और मज़बूती जमीनी स्तर तक पहुँचेगी।
कांग्रेसजनों ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी और प्रदेशाध्यक्ष एमडी चोपदार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नियुक्ति पार्टी और समाज, दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। साथ ही उन्होंने उदयपुर लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा, उदयपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, पूर्व उपाध्यक्ष रियाज़ हुसैन, मोहम्मद अयुब , युवा नेता मुस्तफ़ा शेख़, समाजसेवी श्री अनीस अब्बासी का भी विशेष आभार जताया।
यह जानकारी NSUI के नेशनल वाइस चेयरमैन Ar. इज़हार हुसैन ने दी ।