उदयपुर। करियर हाइट्स ने कॉमर्स विद्यार्थियों के लिये एसीसीए कोर्स आज विज्ञान समिति मेंं आयोजित एक समारोह मेंं लॉन्च किया। इस अवसर पर छात्रों व उनके अभिभावक मौजूद थे। समारोह मे मुख्य अतिथि अभिषेक सिन्हा ,सीए निखिल मेहता थे।
करियर हाई्टस के निदेशक रोमिल जैन ने बताया कि अब कक्षा 11 वीं व 12वी के छात्र एक साथ इस इंटरनेशनल कोर्स की तैयारी कर सकेंगे। करियर हाइट्स एसीसीए कोर्स का सिल्वर लर्निंग पार्टनर बन गया है। जैन ने बताया कि यह कोर्स विश्व के 180 देशां में मान्यता प्राप्त है। यह कोर्स छात्रों के देश और विदेश में जाने अवसर को प्रदान करता है। करियर हाइट्स पर इस कोर्स की प्रमुख विशेषता है कि यहाँ के छात्रों को ये कोर्स को सीए के साथ निःशुल्क करवाया जायेगा। सेमिनार में इस कोर्स के बारें में छात्रों व उनके अभिभावकों को अवगत करवाया गया। समारोह मे 200 से ज्यादा छात्र और उनके अभिभावकों ने भाग लिया।