8 सितंबर को किसान संगम, जिला मुख्यालय, उदयपुर पर

( Read 1218 Times)

23 Aug 25
Share |
Print This Page


स्थान: बलराम भवन, प्रांत कार्यालय : सविना, जिला उदयपुर

आदरणीय संपादक महोदय,
सादर प्रणाम।

भारतीय किसान संघ, जिला उदयपुर की कार्यकारिणी बैठक आज बलराम भवन, प्रांत कार्यालय सिवाणा में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भारतीय किसान संघ के ध्वजारोहण के साथ हुआ।

बैठक की अध्यक्षता श्री माणक चौबीसा, जिला उपाध्यक्ष द्वारा की गई।
श्री सोमाराम मीणा ने रचनात्मक विषयों पर विचार रखे।
श्री केशव पोरवाल, संभाग मंत्री ने संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने आगामी 8 सितंबर को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर होने वाले "किसान संगम" कार्यक्रम की तैयारी हेतु सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार निर्धारित की गई:

25 से 28 अगस्त: सभी तहसीलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी।

1 सितंबर: प्रत्येक ग्राम समिति द्वारा पंचायत मुख्यालय पर ज्ञापन देगी।

5 सितंबर: तहसील मुख्यालयों पर ज्ञापन पदिया जाएगा।

8 सितंबर: किसान संगम जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन एवं मांग पत्र सौंपा जाएगा।

संगठनात्मक सुदृढ़ता हेतु जिले को चार उप-जिलों में विभाजित किया गया है, जिनके प्रभारी इस प्रकार हैं:
उप-जिला क्रमांक - 1

उदयपुर महानगर: श्री दिलीप लोहार
गिर्वा: श्री भंवर प्रजापति
बड़गांव: श्री माणक चौबीसा
बारापाल: श्री पवन मालव
कुराबड़: श्री भंवर राठौड़
घासा: श्री बृजगोपाल छीपा

उप-जिला क्रमांक - 2

भीण्डर: श्री प्रभाशंकर शर्मा
कानोड़: श्री छगन जाट
वल्लभनगर: श्री कमलकांत यादव
सनवाड़: श्री जगदीश चौधरी
मावली: श्री अमित दाधीच

उप-जिला क्रमांक - 3

ऋषभदेव: श्री हरीशचंद्र  मीणा
खेरवाड़ा: श्री सोमराज जी मीणा
झाडोल: श्री श्रीधर लखावत
फलासिया: श्री प्रेमचंद दामा
नयागांव: श्री प्रेमचंद दामा

उप-जिला क्रमांक - 4
सायरा: श्री भारत कुमावत
गोगुंदा: श्री कृष्ण गोपाल पालीवाल

कार्यक्रम का संचालन:  एडवोकेट श्री भारत कुमावत, जिला मंत्री द्वारा किया गया।

इस बैठक में निम्न वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे:

श्री कपिल देव, जिला संगठन मंत्री
श्री भंवर सिंह राठौड़, जिला विधि प्रमुख
श्री भंवरलाल प्रजापत, जिला पर्यावरण प्रमुख
श्री दिलीप लोहार, महानगर अध्यक्ष
श्री वदन सिंह, तहसील बड़गांव अध्यक्ष
सहित अन्य कार्यकर्ता गण।
🙏🙏


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like