उदयपुर। श्री बिलोचिस्तान पंचायत एवं श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार शाम को श्री कृष्ण छठी महोत्सव का आयोजन शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ।
पंचायत महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ इस महोत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ शाम 7 बजे भजन-सत्संग से हुआ, जिसके बाद 8 बजे आरती की गई। तत्पश्चात 8:30 बजे से देर रात तक लंगर प्रसादी का आयोजन रखा गया, जिसमें उपस्थित धर्मप्रेमियों ने स्वादिष्ट भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
आहुजा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, निर्णायक मंडल के सभी जजों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
महोत्सव में शहर की विभिन्न पंचायतों व संगठनों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और भक्ति रस में सराबोर होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस अवसर पर नानकराम कस्तूरी,प्रतापरॉय चुग, नरेंद्र खथूरिया, मनोज कटारिया, हेमन्त गखरेजा ,सुरेश कटारिया, गुरमुख कस्तूरी, विजय आहुजा, सोनू तलरेजा, अशोक खथूरिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।