उदयपुर, उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से सब सिटी सेंटर योजना के मध्य में स्थित अटल पार्क का सुखाडिया सर्कल की तर्ज पर सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसके लिए लगभग 4.35 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। इस कार्य से चार वीडियो एवं पर्यटकों के लिए एक नवीन पर्यटन स्थल सुलभ होगा। ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की ओर से लगातार इसकी मांग की जा रही थी।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि मीणा, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, अभियांत्रिकी निदेशक संजीव शर्मा एवं अन्य तकनीकी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अटल पार्क लगभग 138500 वर्ग फीट में फैला है। प्रस्ताव के अनुसार सुखाडिया सरल की तर्ज पर पैदल बोर्ड चलाने हेतु इसमें लगभग 27000 वर्ग फीट का पॉन्ड बनाया जाएगा। क्षेत्र वासियों के मॉर्निंग वॉक हेतु पार्क के बाहरी परिधि पर लगभग 400 मीटर लंबाई एवं 10 फीट चौड़ाई में फुटपाथ का निर्माण होगा। आंतरिक भाग में 425 मीटर लंबाई में फुटपाथ निर्माण एवं 43000 वर्ग फीट में गार्डन एवं पौधारोपण किया जाने के साथ ही ओपन जिम एवं बच्चों के खेलने के लिए झूले व अन्य खेल उपकरण, कैफेटेरिया निर्माण, टॉयलेट ब्लॉक निर्माण प्रस्तावित है। लगभग 20000 वर्ग फीट में पेव्ड पार्किंग एवं ट्यूब वेल निर्माण भी प्रस्तावित है। इन सभी कार्यों के लिए तखमीने के आधार पर यूडीए आयुक्त ने 4.35 करोड़ की स्वीकृति जारी की। आयुक्त जैन में बताया कि विधायक मीणा की मांग पर नांदेश्वर महादेव स्थल का भी विकास किया जाना है जिसके लिए जल्द ही सभी स्वीकृतियां जारी की जाएगी।