सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन

( Read 2688 Times)

18 Aug 25
Share |
Print This Page

सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन


उदयपुर,  सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए नव-नामांकित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नीर, अग्नि, वायु और पृथ्वी हाउस के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें छात्र परिषद के विभिन्न छात्र पदाधिकारी यथा सहेड बॉय, हेड गर्ल, डिप्टी हेड बॉय, डिप्टी हेड गर्ल, हाऊस कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, क्लास प्रिफेक्ट आदि चुने गए।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व संस्था के चेयरपर्सन डॉ महेन्द्र सोजतिया, सीईओ रीना सोजतिया, सेक्रेटरी डॉ धु्रव सोजतिया व ट्रस्टी नेहल सोजतिया का स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथिगणो ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सभी नव नामांकित सदस्यों को उनके पदानुसार बेज व शेश पहनाए गए व संस्था की निर्देशिका साक्षी सोजतिया द्वारा पूरी छात्र परिषद को पदानुसार शपथ दिलाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने हेड बॉय जिव्यांश डांगी, हेड गर्ल हनी चावला, वाइस हेड बॉय तेजस गग्गर, डिप्टी हेड गर्ल प्रिशा गुलाटी, लिटरेरी सेक्रेटरी अक्षिता सिंह, डिप्टी लिटरेरी सेक्रेटरी हिरल शर्मा, कल्चरल सेक्रेटरी किनिशा श्रीमाली, डिप्टी कल्चरल सेक्रेटरी निशि जैन, स्पोर्ट्स कैप्टन स्वधीर शर्मा,  डिप्टीस्पोर्ट्स कैप्टन द्विशा सालवी सहित हाउस कैप्टन व क्लास प्रिफेक्ट्स को शैश व बैज पहनाकर पदभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं दीं तथा अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि भारतीय लोकतंत्र का भविष्य हमारे युवाओं के हाथ में है। वह विद्यालय में विद्यार्थियों में छात्र परिषद के माध्यम से नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है वआत्मविश्वास बढ़ता है, व्यक्तित्व विकास की इन क्षमताओं से यह युवा राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बनते हैं तथा दूसरों को भी दूसरों प्रेरित कर राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैंसमूह को एक निश्चित गति देकर राष्ट्र निर्माण की और अग्रसर कर सकते हैं उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों से समृद्ध करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि आत्म-अनुशासन और ईमानदारी नेतृत्व के मूल मंत्र हैं।”और उन्हें पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने व अपने कार्य को ससम्मान मर्मादा पूर्ण निभाने का संकल्प दिलाया।
समारोह के दौरान मंच पर विद्यार्थियों की अनुशासित परेड, रंग-बिरंगे हाउस फ्लैग्स की लहराती छटा सभी के लिए उत्साहवर्धक रहा। नव-निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों के चेहरों पर आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा की चमक स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
कार्यक्रम में निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को अपने पद की गरिमा बनाए रखने, अनुशासन का पालन करने और लगन व परिश्रम से विद्यालय का गौरव बढ़ाने व अपने गुरुजन का सम्मान करने की सीख दी तथा उन्हें कर्तव्यनिष्ठ व अनुशासित रहने का संकल्प दिलाया। स्कूल कैप्टन जिव्यांश डाँगी ने अपने संबोधन में दूसरों को सशक्त बनाने और साथ मिलकर आगे बढ़ने के संकल्प को दोहराया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like