उदयपुर / राजकीय आयुर्वेद औषधालय डांगीयों का गुडा में 22वां स्वर्ण प्राशण शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ. विष्णु बंशीवाल ने बताया कि शिविर में 0 से 16 साल के 142 बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया गया एवं बच्चों को स्वर्ण प्राशन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। प्रत्येक माह के द्वितीय बुधवार को निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर में आयुर्वेद नर्स प्रेमलता, भावना डांगी, योग प्रशिक्षक कर्ण, मोनल सेन ने अपनी सेवाए दी।